Breaking News

LUSU News : लखनऊ विश्वविद्यालय में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू”को किया गया याद, पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार अंजान एवं पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर भी छात्रों ने जताया शोक , दी गई श्रद्धांजलि

  • वरिष्ठ एवं वर्तमान छात्रों ने ल.वि.वि. छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू”को पुष्पांजलि देकर याद किया. 
  •  लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष,वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता अतुल कुमार अंजान एवं पूर्व जूला सुभाष मौर्य के निधन पर छात्रों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी. 
  • कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महामंत्री ल.वि.वि. छात्रसंघ अनिल सिंह बीरू ने किया और संचालन वरिष्ठ छात्रनेता एवं प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अंशू अवस्थी ने किया,  धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ समन्वयक ल.वि.वि. के प्रो. महेंद्र अग्निहोत्री ने किया। 

लखनऊ, 22 नवंबर, campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित छात्रसंघ भवन परिसर में आज  पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष स्मृतिशेष   ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू “की पुण्यतिथि मनाई गई . पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी /वरिष्ठ और वर्तमान छात्रों व शिक्षकों, कर्मचारियों व डिग्री कालेजों के छात्रों/शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार व  संस्मरण साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महामंत्री ल.वि.वि. छात्रसंघ अनिल सिंह बीरू ने किया और संचालन वरिष्ठ छात्रनेता एवं प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अंशू अवस्थी ने किया, कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापित कर छात्रसंघ समन्वयक ल.वि.वि. के प्रो. महेंद्र अग्निहोत्री ने किया।

पुण्यतिथि के अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय अतुल अंजान  , एवं विश्वविद्यालय छात्रसंघ के जूनियर लाइब्रियन (जू.ला.) रहे स्व .सुभाष मौर्य जी को निधन पर श्रद्धांजलि दी गई, और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचालक अंशू अवस्थी ने बताया कि स्व.ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे और हमेशा छात्रहितों के लिए संघर्षशील रहे, आज विश्वविद्यालय ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह”ज्ञानू” को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर, लखनऊ विश्वविद्यालय एलुमनाई व हबीबुल्लाह छात्रावास एलुमनाई फाउंडेशन श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, और उनके द्वारा छात्रहितों के लिए गए कामों को याद कर रहा है और स्व.” ज्ञानू ” के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई .

इस अवसर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रसंघ पदाधिकारियों, शिक्षकों,कर्मचारियों, पुरातन/वर्तमान छात्रों एवं छात्र नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार रखे व वरिष्ठ छात्रों और उनके समकालीन साथियों ने अपने संस्मरण सुनाये,और छात्रसंघ के महत्व पर बल दिया और छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर भी अपनी चिंता और प्रतिबद्धता दोहराई ।  संज्ञान रहे कि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह “ज्ञानू ” वर्ष 1990-91में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे और शिक्षा ग्रहण करने के दौरान हबीबुल्लाह छात्रावास के अंतावासी रहे थे।

latest lucknow university  : लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ(1965),पूर्व मंत्री   सत्यदेव त्रिपाठी ने छात्रसंघ के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए नए छात्रों को प्रेरणा लेने के लिए कहा और अपने समय के संस्कारों को याद करते हुए उन्होंने छात्रसंघ के महत्वता के बारे में अवगत कराया , और छात्रसंघ चुनाव के लिए अपना सहयोग देने का वादा किया.  शिया कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष(1957)रहे और विश्वद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय रहे वरिष्ठ नेता अमीर हैदर चचा ने भी अपने अनुभव सुनाए।  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज जैन, मनोज तिवारी, व उपाध्यक्ष अल्पना बाजपेई ,ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के समय के छात्रहितों में किए गए आंदोलनों एवं कार्यों को विस्तार पूर्वक साझा किया और छात्रसंघ का देश की राजनीति में योगदान बताते हुए छात्रसंघ चुनाव पर जोर दिया।  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व सदस्य विधान परिषद राज्यपाल कश्यप ने अपने संस्मरण और विश्वविद्यालय का उनकी राजनीति में योगदान पर प्रकाश डालते हुए राजनीति में माफिया गिरी रोकने में छात्रसंघ राजनीति की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया ।


lucknow university news :  छात्रसंघ समन्वयक प्रो. महेंद्र अग्निहोत्री ,  लुआक्टा  के अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय ने भी अपने विचार रखे ।  कार्यक्रम के आयोजक पूर्व महामंत्री लखनऊ विश्वविद्यालय अनिल सिंह बीरू ने अपने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार का सदस्य होने के नाते हम सभी गौरवान्वित हैं कि यहां से पढ़े निकले छात्र हर एक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं और विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं, यहां से पढ़े हुए व्यक्ति सामाजिक,राजनीतिक क्षेत्र में के हर एक क्षेत्र में नाम ऊंचा कर रहे हैं यहां से निकले हुए लोग राजनीति के सर्वोच्च पदों पर पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के पदों को सुशोभित किया है.  अनिल सिंह बीरू ने कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ छात्रों,पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों,शिक्षकों, कर्मचारियों नेताओं,पुरातन छात्रों,वर्तमान छात्र नेताओं को हबीबुल्लाह एलुमनाई फाउंडेशन व छात्र संघ परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया और कृतज्ञता जाहिर की।


latest lucknow university : पुण्यतिथि कार्यक्रम के पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अतुल कुमार अंजान जी व पूर्व जूला सुभाष मौर्य जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया , और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, श्री अतुल कुमार अंजान जी के द्वारा राष्ट्रीय राजनीतिक फलक अपनी गहरी छाप और उनके देशहित में किए कार्यों को याद किया गया और उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता से प्रेरणा ली गई ।

latest lucknow university news, : इस अवसर पर सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह, पूर्व बलरामपुर अंत:वासी  विजय सिंह, राजेंद्र प्रताप,सिंह बच्चू दादा, पूर्व छात्र नेता रमेश सिंह,उपेंद्र सिंह,प्रदीप शुक्ला,अशोक सिंह मामा, पूर्व उपाध्यक्ष अल्पना बाजपेई, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विद्यान्त रोहित आनंद, पूर्व छात्र नेता,पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष अनीता अग्रवाल एडवोकेट जेपी सिंह एडवोकेट,  युगल किशोर पांडे,  एडवोकेट गिरेंद्र पाल, पूर्व जू.ला. राजेश विद्यार्थी ,प्रदीप सिंह बब्बू, पूर्व संयुक्त मंत्री योगेश तिवारी,सुश्री शशि पाठक पूर्व LR, पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा, एडवोकेट प्रदुमन  वर्मा, एडवोकेट अखिलेश जायसवाल, एडवोकेट राजा श्रीवास्तव,एडवोकेट , पवन उपाध्याय,पी डी. तिवारी, एडवोकेट पुष्कर सिंह सनी, मो यूसुफ ,राजेश सिंह पप्पू ढाबा , वीसल सिंह,धीरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह हमीरपुर, जितेश सिंह,अजय द्विवेदी, एडवोकेट शिव अटल सिंह चौहान,चाणक्य चौहान,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंजूर भाई,विनय सिंह बिन्नू, विनय विक्रम सिंह, आत्म प्रकाश, मनीष महाजन, प्रताप भूवन   सिंह, मो अकील, धीरज यादव,डॉ सत्येंद्र मिश्रा, संजय सिंह,सुनील सिंह चौहान, बबलू सिंह राठ, इलियास मिर्जा, शक्ति दुबे, रज्जन सिंह, अंशुल मिश्रा, सुजीत यादव, अनिल शर्मा, हैदर भोलू, देवी शंकर, मो अल्वी, संदीप सिंह चौहान, शुभम् सिंह, प्रशांत सिंह, मो सिराज, एवं कर्मचारी किशन, रामशुरूफ, मो जमील संघ के नेता मौजूद रहे और सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे.

 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech