बिलासपुर , 22 नवम्बर , campussamachar.com, आज शा प्रा शाला नवगंवा में बाल मेला का आयोजन किया गया विद्यार्थियों के द्वारा समोसा,चना चरपटी, मुर्रा लाड़ू, पोहा, गुप-चुप,बिही आदि का स्टाल लगाया गया था। विद्यार्थीगण आज बड़े उत्साह के साथ बिक्री कर रहे थे एक एक रूपया का हिसाब रख रहे थे। सामान देने के लिए चम्मच का उपयोग कर रहे थे।सफाई का ख्याल रखा गया था, कुड़ादान की व्यवस्था की गई थी।
बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सी के महिलांगे जी, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी, प्रभारी प्रधान पाठक अनिसा नूर, बाल मुकुंद शर्मा शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष परमेश्वर खरे शिक्षा विद लक्ष्मी खरे, अशोक सूर्यवंशी, रामनारायण महदेवा, श्रीमती गोमती कांत, विमला खरे आंगनबाड़ी, उर्मिला खरे,रेशम बाई गीता बाई रोहित खरे आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।