Breaking News

Indian Railway Employees Federation : रेलवे कर्मचारियों का हित और ओपीएस ही हमारा मुख्य चुनावी मुद्दा – विजय कुमार बन्धु

  ,

  • इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन को  विजय कुमार बंधु ने किया समर्थन
  • लखनऊ में नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन और एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस के लिए माँगी वोट
  • उत्तरीय रेलवे में “शेर” और पूर्वोत्तर रेलवे में “कुर्सी” चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील
  •  इस बार परिवर्तन का मन बना चूके है पेंशन विहीन रेलवे कर्मचारी- राजेन्द्र पाल

लखनऊ , 21 नवम्बर, campussamachar.com, भारतीय रेलवे में मान्यता के लिए हो रहे चुनाव में पेंशन विहीन युवा रेलवे कर्मचारियों के बीच अति लोकप्रिय इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF को आज नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम NMOPS ( National Movement for Old Pension Scheme)  राष्ट्रीय अध्यक्ष  विजय कुमार बंधु ने   समर्थन  किया है और सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ में नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन और एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चुनावी गेट मीटिंग को सम्बोधित किया.

गेट मीटिंग के मुख्य अतिथि एनएमओपीएस (  National Movement for Old Pension Scheme)   राष्ट्रीय अध्यक्ष  विजय कुमार बंधु ने कहा कि सरकार और रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों द्वारा बनाएं गए तमाम डर भय के वातावरण को तोड़ते हुए सी एण्ड डब्ल्यू आलमबाग, लखनऊ के सामने जुटे हुए रेलवे कर्मचारियों ने आज रेलवे में ओपीएस के विजयश्री का शंखनाद उन सभी शक्तियों के खिलाफ किया है, जिन्होंने रेलवे कर्मचारियों के हितों के, उनके मान सम्मान के और बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन के खिलाफ सरकार से समझौता किया है।

आगे विजय बंधु  ने कहा कि हम आप रेलवे कर्मचारी साथियों से अपील करते हैं कि रेलवे के दोनों फेडरेशन एनएफआईआर और एआईआरएफ (NFIR/AIRF) के साथ केंद्र सरकार की बी टीम भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) को भी मान्यता से बाहर रखना होगा। क्योंकि एनपीएस व यूपीएस लागू करवाने के साथ रेलवे का निजीकरण करवाने में इनकी बड़ी भूमिका है, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि रेलवे सहित देश भर में एक सौ दस प्रतिशत हूबहू पुरानी पेंशन बहाल हो के रहेंगी।

National Movement for Old Pension Scheme, :  विजय कुमार बन्धु  ने कहा कि फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे FANPSR और इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF लगातार एनएमओपीएस NMOPS के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश भर में संघर्ष करता रहा है, इसीलिए हम एनएमओपीएस की पूरी टीम की तरफ़ से “फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे” और “इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन” से जुड़ी भारतीय रेलवे में यूनियन मान्यता का चुनाव लड़ रही सभी यूनियनों को समर्थन की घोषणा कर रहा हूँ, और देश भर में रेलवे के सभी जोन में स्वयं जाकर यूनियनों के लिए प्रचार भी करूंगा।

मीटिंग का संचालन करते हुए नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR के राष्ट्रीय प्रचार सचिव – डॉ कमल उसरी ने कहा कि रेलवे में हो रही लगातार दुर्घटनाओं के लिए शतप्रतिशत रेलवे का निजीकरण जिम्मेदार है, हम आप तमाम साथियों को विश्वास दिलाते हैं कि रेलवे के हो रहे निजीकरण को जनता की भागीदारी से यकीनन रोकेंगे.

गेट मीटिंग के मुख्य वक्ता फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे, राष्ट्रीय महासचिव एवं इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन, अतिरिक्त महासचिव, कॉम राजेन्द्र पाल ने कहा कि आज गेट मीटिंग में उमड़े सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि 12 दिसंबर को ओपीएस का सूरज पुनः उदय होगा, हमें सभी कटेरिगल एसोसिएशन समर्थन दे रही है, हम सभी रेलवे कर्मचारी के साथ मिलकर लड़ रहे हैं, हम यकीनन जीतेगें,

National Movement for Old Pension Scheme news   : गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉम नर सिंह कुमार और एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने मा विजय कुमार बंधु जी का स्वागत करते हुए रेलवे के मान्यता के चुनाव में समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया,

campussamachar news today   : गेट मीटिंग में मुख्य रूप से नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय महामंत्री किशन कुमार, लखनऊ मंडल अध्यक्ष रामफूल मीणा, मंडल मंन्त्री तुलसी राम यादव, अमित केशरी, पवन यादव, नागेंद्र यादव, प्रदीप पाण्डेय, अतुल रंजन, वरुण वर्मा, अजय पासवान, श्रीकांत यादव, राघवेंद्र कुमार, एस के कांत, नरेंद्र पाल, सुभाष यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, महेश पाल, एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस केंद्रीय महामंत्री अब्दुल शेख़, लखनऊ मंडल मंन्त्री सतीश कुमार, संरक्षक सुभाष दुबे, राघवेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र पाण्डेय, रंजीत उपाध्याय, नागबंशी, इत्यादि के साथ रेलवे में कार्यरत सभी कटेरिगल एसोसिएशन के पदाधिकारियों प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गेट मीटिंग में आए हुए सभी रेलवे कर्मचारियों का स्वागत नार्दन रेलवे इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ मंडल मंन्त्री तुलसी राम यादव, संचालन डॉ कमल उसरी और एन ई रेलवे मेंस कॉग्रेस लखनऊ मंडल मंन्त्री सतीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech