लखनऊ , 21 नवम्बर, campussamachar.com, यूपी पुलिस भर्ती के लिए UPPRPB ने DV / PST के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी किये जाने की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी गई है. उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को आयोजित कराई गई थी.
UPPRPB ने लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.
बोर्ड की और से जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थी अपना परिणाम दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु
विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।
अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
https://ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
कितना गया कट ऑफ?
सामान्य वर्ग के पुरुषों की मेरिट 214 नंबर
सामान्य वर्ग की महिलाओं की मेरिट 203नंबर
ओबीसी वर्ग पुरुषों की मेरिट 198 नंबर
ओबीसी वर्ग महिलाओं की 189 नंबर
एससी पुरुषों की मेरिट 178 नंबर
एससी वर्ग की महिलाओं की मेरिट 169
एसटी पुरुषों की मेरिट 146 नंबर
एसटी वर्ग में महिलाओं की136 नंबर
EWS वर्ग में पुरुषों की मेरिट 187 और महिला अभ्यर्थियों की मेरिट 180 गई है.
नोट – अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का मिलान अधिकृत वेबसाइट से आवश्यक रूप से कर लें .
60 हजार पदों पर होगी भर्ती
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 60 हजार पदों पर भर्ती होगी। इसमें 24102 जनरल, 6024 जनरल EWS, 16264 अन्य पिछड़ा वर्ग, 12650 अनुसूचित जाति और 1204 अनुसूचित जनजाति के पद हैं।