दुर्ग/भिलाई , 21 नवम्बर, campussamachar.com, हमर गँवई गाँव’ छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका अंक 04 साझा संकलन के लिए अपनी स्वरचित मौलिक कविता एवं लेख प्रेषित करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी बोली,भाषा का संरक्षण करने,अपने कलम में छत्तीसगढ़ी भाषा को समाहित करने के लिए उत्कृष्ट कवियों व लेखकों को आज 21 नवम्बर 2024 को ‘भाखा अंजोर सम्मान प्रदान किया गया।
Bhilai news in hindi : बता दे कि छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अपनी कलम चलाने वाले कलमकार प्रीतम कुमार साहू जो पेशे से शिक्षक है उनकी कविता,कहानियाँ व लेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते है। गोल्ड़न बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ‘कोरोना एक विभीषिका’ पुस्तक साझा संकलन में उनकी कविता ‘क्या हो रहा है’ को स्थान मिला है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका ‘किलोल’ में निरंतर उनकी कविता,कहानियाँ व बाल पहेलियाँ को स्थान मिल रहा है। पत्रिका पहट,लोकसदन झाँपी,हरिभूमि चौपाल,के साथ साथ राष्ट्रीय अखबार और अनेक पत्र पत्रिकाओं में उनकी कविता,कहानियाँ प्रकशित होती रहती है। साहित्यिक व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हे उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,सावित्री बाई फूले शिक्षा समान,शिक्षक सम्मान, कलम के सिपाही समान,कलमकार सम्मान,सप्ताह के सितारे जैसे अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके है।
durg news Today : उनकी इस उपलब्धि के लिए विरेंद्र पारकर,तिरनाथ यादव,कमलेश ठाकुर,सुरेंद्र साहू,उन्नपूर्णा शुक्ला,निर्मला वर्मा,तिलक साहू,लेखराम साहू, कुलेश्वर साहू, सुदामा साहू, हेमप्रकाश,गीताली,भार्गवी,कुशांक सहित सभी शिक्षक गण व स्नेहिजनों ने बधाई शुभकामनाएं दिए है।