- सभी विद्यालयों ने मॉक टेस्ट की पूर्व तैयारी कर ली थी टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अगले चरणों का टेस्ट 24 और 29 नवंबर को प्रस्तावित है।
बिलास्पुर , 19 नवम्बर , campussamachar.com, विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता के विकास को ध्यान में रखकर भाषा,गणित और आसपास के संबंधित विषयों को लेकर नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित परीक्षा जो कि आगामी 4 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसको सफल बनाने के लिए 3 चरणों में मॉक टेस्ट का आयोजन देश भर के विद्यालयों में किया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में आज बिलासपुर जिले के सभी निजी और शासकीय विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुई जिसका सतत् निरीक्षण जिला स्त्रोत समन्वयक अनुपमा राजवाड़े और शहरी स्त्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय ने किया।
बिलासपुर जिले के 2508 विद्यालयों के 3.38 लाख विद्यार्थी जो कि कक्षा 3री, 6वी और 9वीं में अध्ययनरत है उनके द्वारा यह परीक्षा दी गई जिसमें क्रमशः 45,51 और 60 सवाल ओ.एम.आर. सीट में वस्तुनिष्ठ रूप में पूछे गए थे जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने अंकित किया जिसके बाद शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रविष्टि किया।
आज निरीक्षण में मुख्य रूप से सेंट फ्रांसिस,सेंट जेवियर्स,भारत माता और रेलवे स्कूल का सघन दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया गया ।
शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों ने मॉक टेस्ट की पूर्व तैयारी कर ली थी टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अगले चरणों का टेस्ट 24 और 29 नवंबर को प्रस्तावित है।