Breaking News

Latest janjgir champa News : अमोरा विद्यालय में परख सर्वेक्षण राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2024 की तैयारी हेतु प्रथम मॉक टेस्ट आयोजित, प्रश्न पत्र में ही उत्तर वस्तुनिष्ठ के तौर पर थे उपलब्ध

  • शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के सभी छात्र छात्राओं सहित प्रधान पाठक श्री जयंत सिंह क्षत्रिय,वरिष्ठ शिक्षक।रजनीकांत धीवर,प्राथमिक।प्रधान पाठक   बर्मन ,श्रीमती रमा प्रधान,धनेश राम वर्मा,शैलेंद्र कुंभकार तथा वाईपी राय सर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

जाँजगीर चांपा  , 19 नवम्बर , campussamachar.com,     एससीईआरटी द्वारा आयोजित परख 2024 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे द्वारा प्रस्तावित एक्टिविटी कैलेंडर एससीईआरटी/परख 2024/4450/दिनांक11/11/24 के संदर्भ में  राज्य के समस्त  शासकीय,अशासकीय,अनुदान एवम केंद्रीय विद्यालय सहित सैनिक स्कूलों में कक्षा 3 री ,6 वी और 9 वी में 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे एनएएस की तैयारी हेतु प्रथम मॉक टेस्ट आयोजित हुआ जिसमे कक्षा 3 री ,6 वी और 9वी के हिंदी ,गणित तथा वर्ल्ड अराउंड अस में क्रमशः 49 51 और 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट में टीक किया गया।

इसी परिपेक्ष्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के प्रधान पाठक  जयंत सिंह क्षत्रिय ने बताया की छात्रों के लिए उक्त परीक्षा को लेकर अत्यंत उत्साह ,रुचि ,जिज्ञासा कौतूहल भरा रहा।छात्र छात्राओं को इस नई प्रकार के परीक्षा को लेकर बहुत आनंद आ रहा था क्योंकि उनको प्रश्न पत्र में ही उत्तर वस्तुनिष्ठ के तौर पर उपलब्ध थे और उसको केवल टीक करके ओएमआर में भरना ही था।

janjgir champa News :  जयंत सिंह क्षत्रिय ने आगे बताया कि मॉक टेस्ट का आयोजन पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रथम मॉक टेस्ट आज दिनांक 18 ,द्वितीय मॉक टेस्ट 25 यह तृतीय मॉक टेस्ट दिनांक 29 नवंबर को।आयोजित किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं की दक्षता की जानकारी हासिल करना है तथा उनके कक्षा के अनुरूप सीखने सीखाने की परख तथा एनईपी के अनुकुल बनाना है।

मॉक टेस्ट के पश्चात ओएमआर सीट द्वारा भरे हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को दिए गए लिंक में भरना भी था।अतः तीन चरण के मॉक टेस्ट के सफल आयोजन के पश्चात 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षण 2024 में पुनः सभी छात्र छात्राओं को अवसर दिया जाना है। इस प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोरा के सभी छात्र छात्राओं सहित प्रधान पाठक जयंत सिंह क्षत्रिय, वरिष्ठ शिक्षक। रजनीकांत धीवर, प्राथमिक, प्रधान पाठक   बर्मन ,श्रीमती रमा प्रधान,धनेश राम वर्मा,शैलेंद्र कुंभकार तथा वाईपी राय सर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech