- इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के प्रधान पाठक श्याम नारायण पाण्डेय ने आभार जताया है।
बिलासपुर , 19 नवम्बर , campussamachar.com, संकुल समन्वयक तिफरा सुनील पाण्डेय का प्रयास से गोवा कार्बन लिमिटेड के पी एम शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर के विशेष सहयोग से संकुल तिफरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा परसदा को वाटर कूलर की सौगात मिली है अब बच्चों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा ज्ञात हो कि विद्यालय में लगभग 136 विद्यार्थी अध्ययनरत है चूंकि विद्यालय इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक होने के कारण बच्चों को साफ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था जिसके मद्देनजर लगातार वाटर कूलर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.
इस संबंध में गोवा कार्बन लिमिटेड के पी एम शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर को अवगत कराया गया तो उन्होंने अविलंब पानी की पाइप लाइन,टंकी और वाटर कूलर की समुचित व्यवस्था की। साफ पानी प्रकार शिक्षक और बच्चे हुए गदगद। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के प्रधान पाठक श्याम नारायण पाण्डेय ने आभार जताया है।