- इस समस्या को हल करने के लिए हमें अपने समाज में सफ़ाई कर्मियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हम उनके महत्व को समझें और उनका सम्मान करें।
लखनऊ, 19 नवम्बर , campussamachar.com, विश्व शौचालय दिवस ( World Toilet Day 2024 ) प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि दुनिया में शौचालयों एवं स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। सफ़ाई कर्मी हमारे समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वे बहुत कठिन और अस्वास्थकर परिस्थियों में काम करते हैं जिससे हमारे स्वास्थ्य और स्वच्छता की सुरक्षा होती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अक्सर समाज में उतना सम्मान नहीं मिलता जितना कि उन्हें मिलना चाहिए।
World Toilet Day 2024 news : इस समस्या को हल करने के लिए हमें अपने समाज में सफ़ाई कर्मियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हम उनके महत्व को समझें और उनका सम्मान करें। इसी को ध्यान मे रखते हुए खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय ( Khun Khun Ji Girls PG College ) में स्टाफ की बड़ी पहल की है . कालेज कीई प्राचार्या प्रोफ़ेसर अंशु केडिया की उपस्थिति में पूरे स्टाफ ने आज सफ़ाई कर्मी गुड़िया का समस्त स्टाफ द्वारा सम्मान किया गया .