- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी को समाज के संरक्षक श्री गिरीश कृष्णानी, अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,महिला अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव व समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
- प्रभातफेरी सत्य,अहिंसा,एकता, भाईचारे व सात्विकता का प्रतीक सफेद वस्त्र व अज्ञानता से ज्ञान तक पहुंचने का प्रतीक पीले वस्त्रों के ड्रेस कोड की थीम पर आमंत्रित श्रद्धालुओं के घरों पर गई।
भिलाई , 17 नवम्बर,campussamachar.com, हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज द्वारा पिछले 60 वर्षों से उनके पूर्वजों द्वारा चली आ रही परंपरा के अनुरूप दिनांक 15 नवंबर 2024 शुक्रवार को साईं झूलेलाल धाम 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में श्री गुरु नानक देव जी का 555 व प्रकाश पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः कालीन कार्यक्रमों में प्रभात फेरी में प्रार्थनाओं,भजनों एवं नारों द्वारा सत्य,अहिंसा, एकता, प्रेम, भाईचारे का संदेश देते हुए प्रभात फेरी एवं बाइक और कार रैली निकाली गई। प्रभातफेरी सत्य,अहिंसा,एकता, भाईचारे व सात्विकता का प्रतीक सफेद वस्त्र व अज्ञानता से ज्ञान तक पहुंचने का प्रतीक पीले वस्त्रों के ड्रेस कोड की थीम पर आमंत्रित श्रद्धालुओं के घरों पर गई। जहां पर विश्व आरोग्य एवं वैश्विक एकता के साथ सभी का भला होने की अरदास की गई।
इस वर्ष पहली बार प्रभात फेरी के समापन पर कौमी एकता की मिसाल पेश करते हए अनूठी पहल के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड सिख समाज के द्वारा हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज का हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारे में स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमें गुरुद्वारा श्री गुरु अरजन देव के अध्यक्ष जसबीर सिंह जी द्वारा हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,संरक्षक नरेश नागदेव,सचिव अनिल थारवानी को सरोपा पहनाकर सम्मानित किया।साईं झूलेलाल धाम में प्रकृति व संस्कृति को सहजने का संदेश देते हुए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित थी।
जिसमें गुरु नानक देव के संदेशों के अनुरूप रंगोली में प्रतिभागी आरती नागदेव,अंजली रोहरा,दिशा कुकरेजा एवं चित्रकला में प्रतिभागी गीतिका धनकानी,चारवी कुकरेजा,भव्य कुकरेजा ने प्रकृति को सहेजने एवं संस्कृति को जीवंत रखने से संबंधित संदेश देते हुए रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। एवं इसके पश्चात 555 दीपों से 555 की आकृति जलाकर गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव गुरुनानक देव जी के जयकारे लगाकर मनाया गया। प्रातःकालीन कार्यक्रमों के समापन पर श्री साईं झूलेलाल देव जी का आरती पल्लव एवं अरदास की गई।
रात्रिकालीन कार्यक्रमों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध संगीतकार आरिफ खान जी की आर्केस्ट्रा के माध्यम से प्रकृति को सहेजने एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश देते हुए भजनों द्वारा अमृत कृष्णानी,लक्ष्य थारवानी, योगगुरु देवांशी ने अरदास की।एवं नृत्य में भी गुरुनानक देव जी के संदेशों की प्रेरणा देने वाले नृत्यों में अनन्या थारवानी,नायशा नागदेव,एलिशा कृष्णानी,आयुषी प्रेमचंदानी,भावना नागदेव,चहक बढ़ानी,अगम पिन्यानी,सोनाक्षी शामनानी,एकता थारवानी और आयुषी लालवानी ने प्रस्तुति दी।जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समाज की धरोहर समाज के युवाओं को भी गुरुनानक देव जी के संदेश के अनुरूप हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहने हेतु समर्पित युवा पंकज आहूजा,मयूर नारवानी,कार्तिक गढ़वानी, पवन राजपाल,राहुल साहनी,हरीश पिन्यानी,मयूर पिन्यानी,पवन छाबड़िया कमल हेमनानी,आकाश नागदेव,शुभम बजाज,जयेश तलरेजा,ध्रुव नारवानी को प्रतीक चिन्ह देकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया। समाज के शिक्षारत्न अदिति लालवानी को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 95% महक जैसवानी को 12वीं परीक्षा में 95% अंक अर्जित करने पर शिक्षा रत्न के रूप में सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सिंधु संस्कृति रत्न सम्मान प्रदीप प्रेमचंदानी,पवन केसवानी एवं सुभाष भगत जी को प्रदत्त किया गया।
इस सन्देशप्रद आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी को समाज के संरक्षक श्री गिरीश कृष्णानी, अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,महिला अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव व समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज ने विजय बघेल जी को समाज की जरूरतों को पूरा करने हेतु मांग पत्र सौंपा। उन्होंने भी समाज विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।