- समारोह में राजधानी क्षेत्र के ख्यातिलब्ध कानूनविद , संविधान विशेषज्ञ , लेखक , साहित्यकार व विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े सन्त महात्मा भी उपस्थित रहे।
लखनऊ , 16 नवम्बर, campussamachar.com, कार्तिक पूर्णिमा प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर आज महामना मालवीय मिशन (अवध) के तत्वावधान में गोमती नदी के तट पर स्थित चित्रगुप्त धाम परिसर में प्रज्ञा दीप प्रज्वलन कर जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया तथा जल को सरस सलिला सदा नीरा बनाए रखने के लिए विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में राजधानी क्षेत्र के ख्यातिलब्ध कानूनविद , संविधान विशेषज्ञ , लेखक , साहित्यकार व विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े सन्त महात्मा भी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , जल को मानवानुकूल बनाएं रखने के लिए संगठन की ओर से विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है तथा नदी झील , पोखरा व तलाबों के किनारे पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर उनके संरक्षण का भी प्रभावी प्रयास किया जा रहा है ताकि नदियां स्वछ रहे और जलचर जीवों का अस्तित्व भी बना रहे।
मुख्य अतिथि रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक सोमेश वर्धन सिंह एडवोकेट ने कहा कि , झील नदी व पोखरे प्रदूषित हो रहे हैं पेय जल पर संकट गहराता जा रहा है ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि नदी संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास किया जाए तथा पेय जल को सदा नीरा , सरस् सलिला बनाए रखने के लिए सतत जन जागरण अभियान चलाया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण विद अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। सनातन महासभा की ओर से रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का जींवत प्रस्तुतिकरण किया गया देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन गोमती नदी तट पर सामूहिक आरती के साथ हुआ।
वरिष्ठ प्रचारक मिहिर्ज ध्वज बाबा मुरारी दास ने अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। आयोजित समारोह में प्रमुख रूप से प्रख्यात पर्यावरण विद वरिष्ठ भाजपा नेता विंध्यवासिनी कुमार जी , समाजसेवी मिथलेश श्रीवास्तव , संघ चिंतक ओम प्रकाश सक्सेना , युवा समाजसेवी अजय श्रीवास्तव , राष्ट्रीय विचार अभियान संयोजक विपिन सिंह , पर्यावरण विद अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने पौराणिक गोमती नदी के तट पर जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प भी लिया।