Breaking News

bilaspur school news : शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में बाल मेला, छत्तीसगढ़िया व्यंजन बेच कर विद्यार्थियों ने पैसा कमाए , खूब आनंद आया

  • शिक्षक परिवार की ओर से बालदिवस पर सभी विद्यार्थियों को कापी,पेन और नारियल के लड्डू वितरण मुख्यातिथियो के हाथो से किया गया सभी बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे।
  • आज बाल मेला पुरा स्कूल परिवार देख ग्रामवासी भी गदगद हो गए।

बिलासपुर ,  14 नवम्बर, campussamachar.com,  आज शा क पूर्व मा शाला सेमरताल में 14 नवंबर पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस पर शानदार रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर शाला परिवार की ओर से पालक अभिभावक पंच, सरपंच को आमंत्रित किया गया।

bilaspur school news : ग्राम पंचायत के सरपंच राजेन्द्र कुमार साहू, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर, संकुल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के पूजा अर्चना पश्चात् किया।  इस अवसर पर शिक्षक परिवार की ओर से बालदिवस पर सभी विद्यार्थियों को कापी,पेन और नारियल के लड्डू वितरण मुख्यातिथियो के हाथो से किया गया सभी बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे।

bilaspur  news : इसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा *बालमेला का शुभारंभ किया गया मेले में विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ीया व्यंजन का स्टाल सजाया गया था जिसमें भजिया, गुलगुला भजिया,दुधफरा,बोबरा, चीला, चनाचरपटी, गुप-चुप, मुर्रा लाड़ू आदि का दुकान लगाया गया था।  मेला खुब चला हायर सेकंडरी, प्रा शाला सेमरताल, बालक पूर्व मा शाला के पुरे स्टाप एवं विद्यार्थियों ने शामिल होकर चार-चांद लगा दिया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे वे कहते थे बच्चे दिल के सच्चे होते हैं ये ही हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं। वर्मा जी बाल मेला के सफल आयोजन के लिए प्रधान पाठक शांति तिर्की को धन्यवाद दिया।

प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को अपने तरफ से कापी वितरण किया इसके लिए शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार धीवर जी ने इस नेक कार्य के लिए मुखर्जी सर जी को धन्यवाद व शुभकामनाएं दी आज के सफल आयोजन के लिए प्रधान पाठक शांति तिर्की के सुंदर मार्गदर्शन एवं शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी के मेहनत अनिता बोरकर स्टाल व्यवस्था, प्रदीप कुमार मुखर्जी के सांऊड सिस्टम सुमन राजेन्द्र कौशिक जी के सफल संचालन क्रांति सिंगरोल बैठक व्यवस्था, पद्मावती मरावी जी के स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था सराहनीय रहा।
सेमरताल के चारों स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लेकर उत्साह वर्धन किया।  आज बाल मेला पुरा स्कूल परिवार देख ग्रामवासी भी गदगद हो गए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech