Breaking News

Bilaspur school news : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी में बाल दिवस पर आयोजित किया गया बाल आनंद मेला , कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

  • बाल मेले के स्टाल का प्रारम्भ संकुल प्रभारी नोन्हा मैडम व समन्वयक संतोष पात्रे के द्वारा रिबन काट कर किया गया. पूर्व माध्य शा मदनपुर से आये हुए प्रधान पाठक डॉ आदित्य पाण्डेय ने भी संस्था के विद्यार्थियों को बाल दिवस की मंगलमय शुभकामनायें प्रदान की.

बिलासपुर , 14 नवंबर ,  campussamachar.com,  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी में बाल आनंद मेला का आयोजन संकुल प्रभारी श्रीमती पतान्गो नोन्हा जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. शाला में आज प्रातः 10बजे से ही चहल पहल के साथ बच्चों ने विविध छत्तीसगढ़ी व्यंजनो के साथ कई तरह के स्टाल लगाये. संस्था के प्रधान पाठक डॉ हीना पाठक ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी.

Bilaspur  news :  कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की प्रतिमा पर पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया. प्राथमिक शाला सिंघरी के प्रधान पाठक रतन लाल सरोवर ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनायें दी.कक्षा 6वी की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. 8वी की बालिकाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी पारम्परिक सुआ, कर्मा गीतों पर नृत्य किया गया. प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार व पेन तथा चाकलेट का वितरण शिक्षिका प्रेमलता त्रिवेदी व अतिथियों द्वारा किया गया.

बाल मेले के स्टाल का प्रारम्भ संकुल प्रभारी नोन्हा मैडम व समन्वयक संतोष पात्रे के द्वारा रिबन काट कर किया गया. पूर्व माध्य शा मदनपुर से आये हुए प्रधान पाठक डॉ आदित्य पाण्डेय ने भी संस्था के विद्यार्थियों को बाल दिवस की मंगलमय शुभकामनायें प्रदान की.

बच्चों के द्वारा स्टाल में भजिया, चाट, गुपचुप,सलोनी,समोसा, ब्रेड पकोड़ा, भेल, उपमा, चाय सहित अनेक छत्तीसगढ़ी व्यंजन रखें गये थे.इस प्रकार आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल आनंद सहित व्यवहार में वित्तीय लेन- देन, हाट- बाजार,लाभ- हानि आदि की अवधारणा को बालकों में स्पष्ट रूप से अवबोध कराना था. आयोजन को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक युगल देवांगन,शिक्षिकाए शशिकला गन्धर्व, कन्या साय, तुलसी थवाइत, अनीता देहरी सहित सभी विद्यार्थियों का अनमोल सहयोग प्राप्त हुआ.

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech