लखनऊ , 13 नवम्बर , campussamachar.com, लखनऊ विश्वविद्यालय से सह्युक्त महाविद्यालयो ( लुआक्टा) के गणित विभाग के शिक्षक साथियो को पी एच डी विषय में शोध पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने के संबंध में पूर्व मे लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय ( Prof. Alok Kumar Rai Vice-Chancellor University of Lucknow, ) से हुई वार्ता एवं सहमति के क्रम में लुआक्टा अध्यक्ष अध्यक्ष डाक्टर मनोज पाण्डेय ने आज दिनांक 13 नवम्बर 24 को लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विवेक सहाय ( Professor VIVEK SAHAI Head of Department ) से शोध अध्यादेश के अनुपालन करते हुए शोध पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने के संबंध में वार्ता की।
इस वार्ता मे महाविद्यालयों के शिक्षको को शोध पर्यवेक्षक के पूर्व निर्णय पर पुन: विचार किये जाने हेतु डी आर सी की बैठक बुलाये जाने पर सहमति बनी . लुआक्टा द्वारा शोध अध्यादेश के आलोक में सकारात्मक निर्णय लिये जाने का आग्रह किया गया, जिस पर विभगाध्यक्ष प्रो विवेक सहाय ( Professor. VIVEK SAHAI Head of Department ) ने सहमति जताई .
आज की वार्ता मे लुआक्टा उपाध्यक्ष प्रो तिर्मल सिंह एवं जय नारायण महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे ।