लखनऊ, 13 नवंबर, campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) ने संगठन के सदस्यता अभियान को 10 दिन के लिए और बढ़ते हुए 24 नवंबर 2024 अंतिम तिथि पर की है . संगठन की राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय से अब उन जिलों की सदस्यता बढ़ जाएगी , जहां अभी तक पिछले साल की तुलना में काफी कम सदस्य बनाए गए हैं .
सदस्यता की अंतिम तिथि बढ़ाने का असर दूसरे विरोधी संगठनों पर भी पड़ेगा, क्योंकि शर्मा गुट के पदाधिकारी अधिक से अधिक सदस्य बनने के लिए दूसरे गुटों से जुड़े शिक्षकों को अपनी ओर जोड़ेंगे. सदस्यता शुल्क व प्रपत्र संगठन के केन्द्रीय कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवम्बर तय की गयी है . राज्य परिषद की बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि संगठनात्मक चुनाव की तिथि भी अब 25 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. जिला संगठन के विभिन्न पदों का चुनाव 25 नवंबर तक कराया जाएगा .
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाने के साथ-साथ जनवरी 25 में माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट )का अधिवेशन करने का भी निर्णय लिया गया है. यह अधिवेशन इस बार आगरा में आयोजित किया जाएगा हालांकि तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है क्योंकि मुख्य अतिथि की उपलब्धता के अनुसार तिथियां घोषित की जाएंगी. .
माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की 10 नवंबर 2024 को राजधानी लखनऊ के केकेसी इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी और इस बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा की ओर से सभी जिला इकाइयों को पत्र भेजा गया है।