बहराइच , 12 नवम्बर campussamachar.com, राज्य महिला अयोग चेयरमैन बबिता सिंह चौहान के दो दिवसीय जनपद प्रवास के समय जिला कारागार निरीक्षण के दौरान लायंस क्लब से जुड़ी समाजसेवी महिला पदाधिकारियों ने उनसे कारागार में बंदी निरूद्ध महिलाओं को स्वावलंबन हेतु प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया।
महिला आयोग चेयरमैन बबिता सिंह ( UP Women Commission ) ने आज कारगार का निरीक्षण किया और बंदी महिलाओं के बेहतर जीवन प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाए जाने संबंधी जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जेल भृमण के दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक सोनी श्रीवास्तव व लायंस क्लब से जुड़ी वरिष्ठ पदाधिकारी मनीषा खन्ना तथा कायस्थ महासभा महिला अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव आदि ने आयोग चेयरमैन को बंदी महिलाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जेल परिसर में ही गृह उद्योग संचालन प्रशिक्षण दिलाए जाने संबंधित व्यवस्था दिलाये जाने को आग्रह किया।
Bahraich News In Hindi, : महिला समाजसेवियों का कहना था कि , जेल परिसर में निरूद्ध महिलाएं गृह कार्य के अलावा लघु कुटीर उद्योग संचालन में भी प्रायः निपुण होती हैं उन्हें यदि प्रशिक्षण देकर विभिन्न विधाओं में पारंगत कर दिया जाए तो वह अवसादग्रस्त भी नही होंगी और उनमे जीवन के प्रति आशा का भी संचार होगा। महिला आयोग चेयरमैन ने प्रशिक्षण कराए जाने के लिए महिला टीम को आश्वस्त किया है।