लखनऊ , 12 नवम्बर campussamachar.com, अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक लखनऊ ( Agrasen Inter College Chowk,Lucknow ) में तम्बाकू नियंत्रण पर एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम हुआ . जिसमें छात्रों कों शिक्षकों ने तम्बाकू के खतरों से अवगत कराया गया . वृहद जागरूकता कार्यक्रम में अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक लखनऊ के प्रधानाचार्य डॉ लाल प्रताप सिंह ने आंकड़ों का हवाला देकर छात्रों को तम्बाकू की विभीषिका से दूर रहने की बात कही.
इस अवसर पर अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक लखनऊ ( Agrasen Inter College Chowk,Lucknow ) के छात्रों और समस्त स्टाफ कों तम्बाकू से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गयी. सभी ने इस आयोजन की सराहना की .