- इसके पहले भी AIFUCTO के आवाहन पर प्रदेश भर में जगह शिक्षकों ने मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना / प्रदर्शन ज्ञापन आदि सौंपने का कार्य कर चुके हैं।
लखनऊ, 12 नवंबर , campussamachar.com, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (All India Federation of University & College Teachers’ Organisations- AIFUCTO ) के आह्वान पर देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 नवंबर 2024 को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना देंगे . All India Federation of University & College Teachers’ Organisations – AIFUCTO के महासचिव अरुण कुमार की ओर से इस आशय का परिपत्र सभी प्रदेश इकाइयों को भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (Federation Of U.P. University & College Teacher Association- FUPUCTA) के अध्यक्ष डाक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान और महामंत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने भी इस आंदोलन में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया . उन्होंने शिक्षक समस्याओं के लंबित होने से परेशान हो रहे शिक्षकों की पीड़ा को जल्द दूर करने का आग्रह किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (LUACTA ) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय और महामंत्री प्रोफेसर अंशु केडिया ने लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के अपने संगठन के पदाधिकारी को अखिल भारतीय धरने में शामिल होने की अपील की है. शिक्षक संगठन के नेताओं के अनुसार शिक्षकों की कई समस्याएं वर्षों से लंबित है, लेकिन सरकार इन्हें दूर करने का ठोस प्रयास नहीं कर रही है.
संगठन पदाधिकारी के मुताबिक शिक्कीषकों की समस्याएं दूर न होने का उच्च शिक्षा पर भी प्रभाव पड़ता है. इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को आपसी समन्वय स्थापित कर शिक्षक समस्याओं को तत्काल दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है और इसी क्रम में 19 नवंबर 2024 को दिल्ली स्थित जंतर मंतर धरना का आयोजन किया गया है. इसके पहले भी AIFUCTO के आवाहन पर प्रदेश भर में जगह शिक्षकों ने मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना / प्रदर्शन ज्ञापन आदि सौंपने का कार्य कर चुके हैं।