- जिले के स्कूल शिक्षा विभाग , शिक्षक गण के शारीरिक क्षमता के विकास हेतु पिछले चार वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है।
बिलासपुर , 12 नवम्बर , campussamachar.com, शिक्षा सदन के तत्वाधान में जिला स्तरीय टीचर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है . इस खेल आयोजन का उद्घाटन के मुख्य अतिथि शामिल संयुक्त संचालकआर.पी.आदित्य होंगे .
शिक्षा सदन जिला बिलासपुर के द्वारा आज 12 नवम्बर से बिलासपुर शहर के सकरी मैदान में टीचर प्रीमियर लीग का उद्घाटन होने जा रहा है जिसमें बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक की टीमें भाग ले रही है इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक आर.पी.आदित्य करेंगे .
bilaspur l news : जिले के स्कूल शिक्षा विभाग , शिक्षक गण के शारीरिक क्षमता के विकास हेतु पिछले चार वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता पांच दिनों तक संचालित होगी और विजेता टीम को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश राजपूत के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजक समिति अखिलेश मेहता, असगर खान, कौस्तुभ पांडे , सुनील पांडे, संदीप दुबे अजय साहू चंद्रहास थवईत सतीश मरकाम आदि शामिल हैं .