Breaking News

भारत तिब्बत संवाद मंच विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा पूज्य दलाई लामा का जन्मदिवस

नई दिल्ली/ लखनऊ. भारत तिब्बत संवाद मंच (बीटीएसएम ) छह जुलाई को परम पावन दलाई लामा के जन्मदिवस को विश्व शांति एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा। मंच ने अफ्रीका में भी इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है और इसके लिए बीटीएसएम के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पी सत्यनारायण आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में भी आयोजन किया जा रहा है। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोराना गाइडलाइन के अनुसार पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ बरतते हुए करने के लिए कहा गया है। कोरोना के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले बड़े आयोजनों से किनारा कर लिया गया है।

Dalai Lama

बीटीएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि पूज्य दलाई लामा के जन्मदिवस को विश्व शांति एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए देश-विदेश में आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। डॉ.शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में भारत तिब्बत संवाद मंच के कार्यकारी अध्यक्ष इंटरनेशनल पी.सत्यनारायण जी ने आज प्रात: 06.00 बजे दार ए सलम, तंजानिया अफ्रीका स्थित बुद्ध मंदिर जाकर डॉ.आई.पम्माशेलेरा जी प्रमुख भिक्षु अफ्रीका महाद्वीप भेंट कर आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

भारत तिब्बत संवाद मंच के कार्यकारी अध्यक्ष इंटरनेशनल पी.सत्यनारायण ने बताया कि कल सायं 04.00 बजे (भारतीय समयानुसार सायं 06.30 बजे) विश्व शांति एवं संकल्प दिवस समारोह का आयोजन होगा जिसमें पूज्य दलाई लामा की लंबी उम्र की कामना के साथ ही चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लिया जाएगा। इसके साथ ही विश्व शांति एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा। जिसके अन्तर्गत बुद्ध मन्दिर को विद्युत झालरों सजाने, के साथ गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया जायेगा और अफ्रीका महाद्वीप प्रमुख भिक्षु डॉ.आई. पन्न्ना शेकेर जी केक काटेंगे। शाम को 101 भारतीय और अफ्रीकी बौद्ध भिक्षु लोगों को भोजन कराया जाएगा। डॉ.शुक्ला ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्णिमा कोठारी, संजय मंडल व भास्कर डे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी में लगे हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र में चिराग भाई सोनी, अशोक लेंडे, सुनील आगरकर व्यवस्था संभाल रहे हैं, जबकि बिहार में प्रियंवदा केसरी, राज गौरव सिंह, जर्नादन योगी, मध्यप्रदेश में सविता यादव, जगदीश जोशी व सुनील आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे है। राजस्थान में भारती वैष्णव व श्याम लाल शर्मा, पंजाब में नीलम शर्मा, एडवोकेट जयेंद्र एस चंदेल, हरियाणा में मंगला गुप्ता, पूजा पांडेय, राहुल पालीवाल व हरि प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजन होंगे।

इसी प्रकार दिल्ली में अंशुल शर्मा, बीरेश श्रीवास्तव और अभिषेक जैन, असम में बिश्वरूप नाथ व सौरभ बोत्रा जैन, अरुणाचल प्रदेश में यामक डी और अशोक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में सुशपाल सिंह व रघुबीर सिंह के नेतृत्व में आयोजन होगा। इसी प्रकार तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाले कार्यक्रमों को डॉ.शुक्ला स्वयं देख रहे है। मंच की ओर से कहा गया है कि इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोराना गाइडलाइन के अनुसार पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ किया जाना है।

Spread your story

Check Also

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

GGU 11th Convocation : सफलता का समाज पर सकारात्मक प्रभाव हो - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Design & developed by Orbish Infotech