Breaking News

Bhilai News Today : सिख संप्रदाय के संस्थापक आराध्य प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती की नौवें दिन की प्रभातफेरी निकाली गई

भिलाई , 9  नवंबर 2024,campussamachar.com,  गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में दिनांक 9 नवंबर 2024 शनिवार को  सिख संप्रदाय के संस्थापक आराध्य प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती की नौवें दिन की प्रभातफेरी भी सुबह 4:00 बजे निकाली गई। नौवें दिन की प्रभातफेरी में कीर्तनों व लघु कथाओं के माध्यम से उनके उपदेश कीरत करो,नाम जपो,वंड के छको का संदेश सभी श्रद्धालुओं को दिया गया।आज की प्रभातफेरी हाउसिंग बोर्ड के एम आई जी क्षेत्र में गुरु साहिबान की सवारी को अपने निवास में आमंत्रित करने वाले श्रद्धालु परिवारों के निवास पर जाकर वैश्विक एकता,कल्याण और सर्वत्र का भला होने की अरदास की गई। जिसमें कालोनी के अनेकों श्रद्धालु शामिल होकर उनके दिए उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का प्रण भी लिया।प्रभात फेरी का समापन वापस गुरुद्वारे में पहुंचकर हुआ।समापन पर सभी श्रद्धालुओं में गुरु साहिबान के संदेश के अनुसार कड़ाह प्रसाद एवं नाश्ते का वितरण किया गया।


नौवें दिन की प्रभात फेरी में कीरत करो,नाम जपो,वंड के छको के संदेश के अंतर्गत उपस्थित संगत को बताया गया की गुरु साहिबान ने अपने जीवन के अंतिम समय में 17 सालों तक पाकिस्तान में स्थित करतारपुर शहर में रहकर वे स्वयं अपनी मेहनत से खेती करके अन्न उगाते थे। और अपनी पूरी कमाई गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन करवाकर लंगर के रूप में बांट देते थे।और उपस्थित संगत को ईश्वर एक है का संदेश देते हुए कौमी एकता के रूप में प्रभु का नाम जपने की प्रेरणा भी सभी धर्मों के अनुयायियों को देते थे।और हमेशा प्रभु की महिमा का ज्ञान कीर्तनों के माध्यम से करने की प्रेरणा देते थे।इसी परंपरा के अंतर्गत आज वर्तमान समय में सिख समाज युवा पीढ़ी को भी उनके मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने हेतु ब्रह्ममुहुर्त में नगर भ्रमण कर कीर्तन करते है। परमात्मा का नाम जपते हैं। समापन में वंड के छको के संदेश के अनुरूप मेहनत की कमाई दान में चढ़ा कर गरीबों और जरूरतमंदों को बांटकर लंगर खिलाते हैं।

 

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech