Breaking News

Lucknow Teachers News : माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी DIOS कार्यालय पर 11,12 एवं 13 नवंबर को होने वाले धरने को सफल बनाने में जुटे , विद्यालयों में शिक्षकों से कर रहे सम्पर्क

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष  अनिल शर्मा, जिलामंत्री  महेश चंद्र, संघर्ष समिति के संयोजक श्री इनायतुल्लाह खां की  टीम ने दर्जन भर विद्यालयों का दौरा किया . 

लखनऊ , 7 नवम्बर, campussamachar.com,   उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  जनपद, लखनऊ के आह्वान पर शिक्षकों  के अवशेष देयकों का भुगतान तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर  तीन दिवसीय क्रमिक धरना आयोजित किया जा रहा है .  यह धरना DIOS lucknow कार्यालय परिसर में  11,12 एवं13 नवंबर, 2024 सायं: 3 से 5 बजे तक आयोजित होगा .  इसे सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी लगातार स्कूलों में  शिक्षक संपर्क अभियान चला रहे हैं .

प्रदेशीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों की 06 टीमों ने दिनांक 26 अक्तूबर , 4, 5 एवं 6 नवम्बर  को विद्यालयों का सघन दौरा किया तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से तीन दिवसीय क्रमिक धरने में उनके विद्यालय के लिए निर्धारित तिथि को सम्मिलित होकर संघर्ष को प्रभावी बनाने की अपील की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष  अनिल शर्मा, जिलामंत्री  महेश चंद्र, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतुल्लाह खां की  टीम ने  बप्पा श्री नारायण वोके. बक्शी का तालाब इं.का, कुमरावा इंटर कॉलेज, राष्ट्रपिता स्मारक इटौंजा, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज शिवाजी मार्ग, विद्या मंदिर गर्ल्स, सहाय सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज, काल्विन इंटर कॉलेज, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में संपर्क अभियान चलाया .

इसी प्रकार कोषाध्यक्ष  आर०पी० सिंह, आय व्यय निरीक्षक आलोक पाठक की  टीम ने अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक, विद्यांत हिंदू इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास, लखनऊ इंटर कॉलेज, बालिका विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कालेज बाला कदर रोड, नारी शिक्षा निकेतन, लालबाग गर्ल्स, शशि भूषण, गुरु नानक बासमंडी , विष्णु नगर शिक्षा निकेतन, वैदिक कन्या पाठशाला, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, मुमताज इंटर कॉलेज, महिला इंटर कॉलेज, एमडी शुक्ला, खुन खुन जी गर्ल्स, दिगंबर जैन, एमकेएसडी, अमीरुद्दौला इस्लामिया, व्यायज एंग्लो में जाकर शिक्षकों से मिले और उनसे  धरने शामिल होने का आग्रह किया .

संयोजक प्रधानाचार्य शिक्षक सामान्य समिति अनिल कुमार वर्मा की  टीम ने  रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज गोसाईगंज, अहिमामऊ, जवाहरलाल उत्तर माध्यमिक विद्यालय बहरौली, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह  और उपाध्यक्ष एस.के. सिंह की  टीम ने  राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज मटियारी जन विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपनामऊ का दौरा किया . जबकि संयुक्त मंत्री श्रीमती विनीता श्रीवास्तव की टीम ने स्वतंत्र इंटर कॉलेज, स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कालेज, सिंधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, बी एन लाल वोकेशनल इंटर कालेज का दौरा किया .

संयुक्त मंत्री  पुष्पेंद्र कुमार और  मुनीर अहमद की छठी टीम ने  बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मलिहाबाद जनता इंटर कॉलेज खड़ऊंवां और  जिला मंत्री  महेश चंद्र, श्री उपेंद्रनाथ मिश्र ने सोहन लाल इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय मोती नगर, खालसा इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन मोती नगर, इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज का दौरा किया .

शिक्षक नेताओं ने बताया कि शेष बचे हुए विद्यालयों के लिए  8 नवंबर एवं 9 नंबर, 2024 को शिक्षक संपर्क अभियान जारी रहेगा। यह जानकारी अनिल शर्मा  जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र  जिलामंत्री, आर0पी0 सिंह  कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक आय-व्यय निरीक्षक, डा0 मीता श्रीवास्तव  सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने दी है .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech