- सीयू को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग न्यू एटरनेंट में 263 वां स्थान
बिलासपुर, 7 नवम्बर ,campussamachar.com, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh, ) नैक द्वारा ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) ने विश्व की प्रतिष्ठित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया में 801-850 के बैंड में शामिल होकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वहीं एशिया 2025 दक्षिण एशिया नवप्रवेशी वर्ग में 263वां स्थान प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) के समृद्ध, सशक्त, दूरदर्शी एवं लोकप्रिय नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में तीन वर्षों में किये गये निरंतर सकारात्मक प्रयासों एवं पहलों के परिणाम स्वरूप यह गौरवान्वित करने वाली सफलता प्राप्त हुई है। यह पहला अवसर है जबकि गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रतिभाग किया है।
विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को उनके अभूतपूर्व सहयोग एवं विकास के प्रकाशपुंज को निरंतर प्रज्जवलित रखने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 में कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करते समय मुझे विश्वास था कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में असीम संभावनाएं है। इसलिए मेरी प्राथमिकताओँ में नैक ए++ ग्रेड, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग के माध्यम से गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को नई पहचान दिलाना था।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि क्यूएस रैंकिग में पहली बार शामिल होने पर हमारा यह प्रदर्शन उच्च शिक्षण संस्थानों के समूह में विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) , राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू कर रही है जिससे शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। समझौता ज्ञापन कर विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा के रोजगार उन्मुखी होने के साथ ही विद्यार्थियों के कौशल एवं उद्यमिता विकास पर विशेष बल दिया गया है। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh) , में विद्यार्थियों के लिए इनोवेशन सेंटर, कौशल विकास केन्द्र एवं टेकनालॉजी इनेबलिंग सेंटर आदि की स्थापना के साथ ही विश्वविद्यालय ने अद्वितीय स्टार्ट अप इकोसिस्टम तैयार किया है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा 15 स्टार्ट अप प्रारंभ किये गये हैं।
यह भी पढ़ें : UPSC Result : संघ लोक सेवा आयोग ने सितंबर, 2024 के भर्ती परिणामों की घोषणा की, यहां देखें पूरा रिजल्ट
दुनिया के 19 लाख शिक्षाविदों का अकादमिक मूल्यांकन
रैंकिंग की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्व के 19 लाख शिक्षाविदों के अकादमिक रिकॉर्ड का मूल्यांकन कर यह सूची जारी की है। 17.6 करोड़ साइटेशन एवं 1.74 करोड़ शोध प्रकाशन का विश्लेषण कर रैकिंग का निर्धारण किया गया।
रैंकिंग में मूल्यांकन के बिंदु
शोध की गणुवत्ता, उद्योगों के साथ संबंध, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, शोध एवं शैक्षणिक वातावरण विषयों के आधार पर दी जाती है रैंकिंग।
क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया क्यूएस एक ब्रिटिश कंपनी है जो विश्व के उच्च शिक्षा संस्थानों का विश्लेषण करती है और उनकी रैंकिंग जारी करती है। यह रैंकिंग हर साल जारी की जाती है। इस रैंकिंग में विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता और प्रदर्शन का आकलन उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षक छात्र अनुपात, नवाचार, पेटेंट, अनुसंधान एवं अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क पर आधारित होता है। #Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh,