–
इन्दौर। इंदौर संभाग के बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक संस्था प्रमुखों एवं प्रधानपाठकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी शाला में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6टी में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में सम्मिलित कराये। इसके लिए आनलाईन पंजीयन नवोदय विद्यालय वेबसाईट www.navodaya.gov.in एवं navodaya.gov.in या https://navodaya.gov.in/nvs/en/addmission-JNVST/JNVST-class/ पर निःशुल्क पंजीयन 30 नवंबर तक कराये। जिससे इस विशिष्ट संस्था में जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ने का अवसर मिल सके।
Tags admission news Bhopal campus samachar MP News Navodaya Vidyalaya
Check Also
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु
NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु