- ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संघ के वर्तमान संरक्षक सी के महिलांगे , शिव शुक्ला, दिलीप पांडे और राजेश विश्वकर्मा आदि प्रधान पाठक उपस्थित थे.
बिलासपुर , 6 नवम्बर, campussamachar.com, . छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के बैनर तले संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संघ के वर्तमान संरक्षक सी के महिलांगे प्रधान पाठक के मार्गदर्शन में आज संगठन के जिला बिलासपुर के अध्यक्ष दिलीप पांडे और संघ के प्रदेश सचिव शिव शुक्ला के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (deo bilaspur )और कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया .
इस ज्ञापन में प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों को समयमान वेतनमान का लाभ छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार दिये जाने की मांग की गई है . नेताओं के अनुसार इस संबंध में अविलंब आदेश और सूची जारी करने हेतु छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के द्वारा ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है .
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (deo bilaspur ) के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया है कि इस संबंध में अविलंब आदेश जारी किया जावेगा । ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संघ के वर्तमान संरक्षक सी के महिलांगे , शिव शुक्ला, दिलीप पांडे और राजेश विश्वकर्मा आदि प्रधान पाठक उपस्थित थे .