- बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ
लखनऊ , 5 नवंबर 2024, campussamachar.com, बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, भारतीय सांस्कृतिक सरोकार, आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोगों में प्रेरणा और प्रोत्साहन, संगीत-कला से संबंधित विविध गतिविधियों में छात्राओं की सहभागिता आदि करवाने के साथ-साथ भारतीय मूल्यों और उसके चहुंदिशि विकास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती है। इसी के अंतर्गत बालिका विद्यालय में भारत विकास परिषद ( Bharat Vikas Parishad) महिला शाखा चौक द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद एक स्वस्थ, समर्थ, सुसंस्कृत भारत को बनाने में लगातार अग्रणी है। इसके साथ ही समाज की बालिकाओं, महिलाओं को संस्कारित करना, उनको सहयोग प्रदान करना भी इनका उद्देश्य है।
Balika Vidyalaya Inter College lucknow News, : भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया जिसमें से कनिष्ठ वर्ग में लगभग 36 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और वरिष्ठ वर्ग में 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं से भारत की सभ्यता, संस्कृति,महापुरुषों, क्रांतिकारियों, लेखकों, कवियों, सामान्य ज्ञान आदि अनेक विषयों को लेकर उनसे प्रश्न पूछे गए जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।
भारत विकास परिषद ( Bharat Vikas Parishad ) की सचिव मंजू अग्रवाल और सदस्य रेखा दुआ का विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉक्टर लीना मिश्र ने विद्यालय में स्वागत किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मीनाक्षी गौतम और रितु सिंह के निर्देशन में हुआ जिसमें माधवी सिंह, मंजुला यादव और प्रतिभा रानी का भी पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया और छात्राओं के प्रयास की सराहना की।