- भाई बहन ने एक दूसरे को उपहार देते हुए प्रत्येक सनातनी से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं और अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं।
बिलासपुर , 4 नवम्बर , campussamachar.com, यम द्वितीया / भाई दूज के पावन त्यौहार शुभमविहार स्थित श्रीमती निशा ललित अग्रवाल, श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल व हनी मयंक अग्रवाल के आवास पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
यम द्वितीया का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं और भाई बहन को उपहार देते हैं।
यम द्वितीया की कथा यम और यमुना के बारे में है। यम भगवान मृत्यु के देवता हैं और यमुना उनकी बहन हैं। एक बार यमुना ने अपने भाई यम से कहा कि वह अपनी बहन को मिलने आए। यम ने अपनी बहन को वचन दिया कि वह हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को अपनी बहन से मिलेगा।
यम द्वितीया के दिन श्रीमती निशा ललित अग्रवाल ने अपने भाई शैलेष अग्रवाल, शैंकी, अंशु व भतीजे शिवम अग्रवाल, श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल ने अपने भाई सुमीत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, भाभी नीलम व पूजा तथा हनी मयंक अग्रवाल ने अपने भाई रोहित व राहुल तथा भाभी खुशबू के लिए विशेष पूजा कर उन्हें तिलक लगाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद भाई बहन ने एक दूसरे को उपहार देते हुए प्रत्येक सनातनी से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं और अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं।