- कालेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर अंशु केडिया के निर्देशन में कालेज को यह बड़ी उपलब्धि हांसिल हुई है
लखनऊ, 25 अक्टूबर, campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) की छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है . महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow) को 19 UP गर्ल्स बटालियन NCC की ओर से अप्रूवल फॉर एलॉटमेंट आफ सीनियर विंग प्रपोजल इन रिस्पेक्ट का खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौक लखनऊ को इस यूनिट के तहत 50 सीनियर विंग वैकेंसी आवंटित करने की जानकारी दी गई है . निदेशालय स्तर से यह कार्यवाही की गई है. जारी पत्र में कहा गया है महाविद्यालय प्रशासन 10 नवंबर 2024 से पहले छात्राओं के एनरोलमेंट करने के लिए तिथि सुनिश्चित करें।
NCC unit in khun khun ji girls degree college, : खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौक लखनऊ अब प्रदेश के उन गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) में शुमार हो गया है, जहां NCC विंग काम करती है . कालेज ( khun khun ji girls degree college lucknow) की प्राचार्या प्रोफ़ेसर अंशु केडिया के निर्देशन में कालेज को यह बड़ी उपलब्धि हांसिल हुई है . 19 UP एनसीसी बटालियन की ओर से जारी इस पत्र के अनुसार अब महाविद्यालय प्रशासन जल्दी ही NCC की इच्छुक कॉलेज की छात्राओं का पंजीकरण करेगा. इसके बाद पात्र छात्राओं को NCC में भर्ती करने के लिए एनसीसी के दिशा निर्देश के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण अनुशासन सहित सभी आवश्यक गाविधियों में शामिल करेगा .