Breaking News

Khun Khun Ji Girls PG College : कॉलेज में आयोजित Emerging Trends & Application of Rules in Different Games & Sports कार्यशाला में वक्तव्य देने पहुंचे कई प्रोफ़ेसर , समापन कल 26 अक्तूबर को

  • इस अवसर पर आयोजित  छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सोनम देवी(लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) तथा बालक वर्ग में अमन सिंह( लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) प्रथम स्थान पर रहे।
  • संपूर्ण कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न हो रहा है।

लखनऊ , 25 अक्तूबर , campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज चौक, लखनऊ  ( Khun Khun Ji Girls PG College)   में शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से 22 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक एक पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका शीर्षक “Emerging Trends & Application of Rules in Different Games & Sports” है।

latest college news,  तृतीय दिन व्याख्यान के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम डॉ.नवनीत कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर,C.N.P.G College, Gola gokarnnath ने “Skill &Ground Marking of kabaddi” विषय पर चर्चा । आपने 5 स्वलिखित पुस्तकों को लाइब्रेरी को भेंट भी किया साथ ही छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सोनम देवी(लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) तथा बालक वर्ग में अमन सिंह( लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) प्रथम स्थान पर रहे।


lucknow  news, इसके पश्चात व्याख्यान के द्वितीय सत्र में डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ( असिस्टेंट प्रोफेसर ,कालीचरण पी. जी कॉलेज ) ने” history,rules & Regulation of the Kabbadi” विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया।  व्याख्यान के तृतीय सत्र में श्री अश्वनी कुमार (अवध इंटर कॉलेज ) ने ” कबड्डी खेल के तकनीकी पक्ष एवं खेल विधि” के विषय में विस्तार से समझाया।

lucknow college news,  : कार्यशाला के चतुर्थ दिन में व्याख्यान के प्रथम सत्र में डॉ. बैजू अब्राहम (प्रोफेसर,लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज) ने “Athletics-Track Marking” विषय पर अपने विचार रखे।  द्वितीय सत्र में डॉ. नसीम अहमद खान, प्रोफेसर ,मुमताज पी जी कॉलेज) ने “फूड सप्लीमेंट एंड स्टेरॉइड्स” विषय पर चर्चा की। तृतीय सत्र में डॉ. कल्याणी द्विवेदी, प्रोफेसर कालीचरण पी. जी. कॉलेज ने “जिम्नास्टिक और एरोबिक्स” विषय पर अपने विचार रखें एवम तकनीकी पक्ष के बारे में भी जानकारी दी।

latest lucknow college news, : प्रयोगात्मक सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने डॉ. चेतना सामंत प्रोफेसर खुन खुन जी गर्ल्स गर्ल्स पी जी कॉलेज के निर्देशन में प्रशिक्षण किया। संपूर्ण कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया जी के निर्देशन में संपन्न हो रहा है।  कल कार्यशाला का समापन है I समापन दिवस पर हॉकी के जादूगर बाबू ध्यानचंद जी के सुपुत्र देवेन्द्र ध्यानचंद जी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे .

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech