Breaking News

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 25 व 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की यात्रा पर रहेंगी, रायपुर में राज्यपाल ने तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली/रायपुर  , 24 अक्तूबर  ( एजेंसी )  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपद मुर्मु 25 से 26 अक्टूबर 2024 तक छत्तीसगढ़ की यात्रा पर रहेंगी।   राष्ट्रपति 25 अक्टूबर को एम्स, रायपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। श्रीमती मुर्मु एनआईटी, रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी और नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति 26 अक्टूबर को आईआईटी, भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। श्रीमती मुर्मु रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्वास्थ्य विग्यान और आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह में भी सम्मिलित होंगी।

उधर रायपुर में आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राज्यपाल   रमेन डेका ने राजभवन में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अधिकारियों-कर्मचारियों को जो दायित्व सौंपे गए है उनको पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु 25 और 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में ठहरेंगी। इस दौरान राजभवन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में श्री डेका को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech