Breaking News

bilaspur school news : शास. पूर्व माध्य. शाला दगोरी, संकुल दगोरी में मेगा पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न , इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बिलासपुर, 24 अक्तूबर , campussamachar.com  शास. पूर्व माध्य. शाला दगोरी, संकुल- दगोरी, विकास खण्ड- बिल्हा, जिला- बिलासपुर छग भवन में शासन एवं विभागीय उच्चाधिकारी आदेशानुसार (आदेश क्र. 69/969/2024/20-तीन नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 06/06/2024 छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग- मंत्रालय महानदी भवन ) मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम हेतु शाला विद्यार्थियों के पालकों को 3 दिवस पूर्व लिखित सूचना के साथ आमंत्रित किया गया। बच्चों के मध्याह्न भोजन पश्चात इस अनिवार्य बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में पालकों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय थी। पालकों के द्वारा भी इस बैठक की सराहना की गई। सभी पालकों के लिए चाय , अल्पाहार की व्यवस्था भी शाला परिवार द्वारा किया गया।
इस बैठक में निम्न एजेंडों पर चर्चा विमर्श कर प्रस्ताव पारित किया गया-
1 . तिमाही परीक्षा-
सम्पूर्ण समीक्षा
2. लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालको से सम्पर्क।
 3. शाला से हमेशा जुड़े रहने हेतु प्रेरित करना
4. APAAR ID बनाने हेतु विस्तृत जानकारी देना, एवं सहमति पत्र देने हेतु प्रेरित करना।
5. प्रशस्त App में निःशक्त बच्चे

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech