- सोशल मीडिया पर भी शिक्षकों की मांगों को लेकर तरह-तरह की पोस्ट डाली जा रही है . सामूहिक अवकाश के आवेदन भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं .
रायपुर/ बिलासपुर 23 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कल 24 अक्टूबर को प्रदेश के जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित वरिष्ठ अधिकारों को ज्ञापन सोपा जाएगा . संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं. विद्यालयों के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर 24 अक्टूबर के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर प्रदेशभर के शिक्षक एल. बी. संवर्ग, सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित धरना, रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मोर्चा की जिला इकाइयों की ओर से पहले ही पदाधिकारी से कहा जा चुका है कि यह विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क करें और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराएँ . सोशल मीडिया पर भी शिक्षकों की मांगों को लेकर तरह-तरह की पोस्ट डाली जा रही है . सामूहिक अवकाश के आवेदन भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं . इसके साथ ही विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों ने भी 24 अक्टूबर के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए मांगों के प्रति एकजुट प्रदर्शित की है .
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक मनीष मिश्रा, विकास राजपूत , संजय शर्मा और वीरेंद्र राजपूत सहित सभी पदाधिकारी कल के आंदोलन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि शिक्षकों के सामूहिक अवकाश पर रहने से विद्यालयों में 24 अक्टूबर को पढ़ाई लिखाई प्रभावित होना क्या माना जा रहा है बिलासपुर में मोर्चा के पदाधिकारियों के प्रयास से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लेने का आवेदन दे चुके हैं . ऐसे में स्कूलों में ताला लटकने की नौबत आना तय माना जा रहा है .
ये हैं मांगें
- प्रथम नियुक्ति तिथि की सेवा गणना निम्न सभी विषय के लिए आवश्यक है –
- वेतन विसंगति,
- क्रमोन्नति, समयमान,
- पदोन्नति,
- पूर्ण पुरानी पेंशन,
- 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन,
- 10 वर्ष की सेवा में न्यूनतम पेंशन,
- लंबित मंहगाई भत्ता व देय तिथि से एरियर्स राशि हेतु