- यश भारती सम्मान से सम्मानित एथेलेटिक (Event Javelin Throw) सुमन देवी ने कहा कि किसी भी खेल में सफलता पाने के लिए अच्छा परिश्रम इच्छा शक्ति तथा एकाग्रता की आवश्यकता होती है .
लखनऊ , 22 अक्तूबर,campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज चौक, लखनऊ ( khun khun ji girls degree college lucknow, ) में शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से 22 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक एक पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका शीर्षक “Emerging Trends & Application of Rules in Different Games & Sports” है। इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न खेलो जैसे वॉलीबॉल, खो -खो, कबड्डी, बैटमिंटन आदि के इतिहास, नियमो तथा तकनीकी पक्ष के विषय में व्याख्यान के माध्यम से जानकारी देना है तथा कार्यशाला के द्वितीय सत्र में संबंधित छात्र विभिन्न खेलों को खेल कर उसके प्रयोगात्मक पक्ष को भी भली-भांति समझेंगे।
Khun Khun Ji Girls PG College news today : कार्यशाला के प्रथम दिन दीप प्रज्वलन तथा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यशाला को प्रारंभ किया गया . आज मुख्य अतिथि के रूप में रानी लक्ष्मी बाई सम्मान तथा यश भारती सम्मान से सम्मानित एथेलेटिक (Event Javelin Throw) सुमन देवी जी उपस्थित हुई जिन्होंने प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी खेल में सफलता पाने के लिए अच्छा परिश्रम इच्छा शक्ति तथा एकाग्रता की आवश्यकता होती है जिसमें विशेषता हमारे समाज में लड़कियों को खेलों में अपना करियर चुनने में अधिक समस्याएं आती है अतः उन्हें खुद की सूझ -बूझ और मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहिए तथा उनके परिवार वालों को भी उनका सहयोग तथा प्रोत्साहन देना चाहिए।
कार्यशाला में प्रथम वक्ता के रूप में आर्य कन्या महाविद्यालय, हरदोई (Arya Kanya Degree College Hardoi ) की प्रो.सरिता यादव जी ने वॉलीबॉल के इतिहास एवं नियमो पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में द्वितीय वक्त के रूप में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ ( Avadh Girls’ Degree College – Lucknow ) की डॉ सरिता सिंह ने” Biomechanics in Games & Sports Unlocking Athletic Potential ” विषय पर व्याख्यान दिया।
Khun Khun Ji Girls PG College news : कार्यक्रम में तृतीय वक्ता के रूप में नेताजी सुभाष गर्ल्स पी जी कॉलेज ( Netaji Subhash Chandra Bose Govt Girls Pg College) की प्रो सविता सिंह ने बैडमिंटन खेल के इतिहास एवं इसकी तकनीकी पक्ष पर विस्तार से चर्चा की.. कार्यशाला के प्रयोगात्मक पक्ष में खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज( khun khun ji girls degree college lucknow ) की डॉ. चेतना सामंत तथा प्रो. सविता सिंह ने प्रतिभागियों को ग्राउंड मार्किंग तथा खेल के नियमों से अवगत करवाया।