लखनऊ , 21 अक्तूबर .campussamachar.com, राज्य सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन और पेंशनर्स को पेंशन भुगतान का आदेश जारी किया है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से सभी विभागों के प्रमुख सचिवों / जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि श्री राज्यपाल महोदय समस्त राज्य कर्मचारियों व सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन एवं उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को माह अक्टूबर, 2024 का वेतन एवं पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 को किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली इसके बाद गोवर्धन पूजा और भैया दूज चित्रगुप्त पूजन के दिवस अवकाश होने के कारण वेतन भुगतान और पेंशन भुगतान दीपावली के पूर्व निश्चित किया जाए. माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव वित्त उ प्र शासन दीपक कुमार द्वारा संगठन की माँग पर जारी आदेश का हार्दिक स्वगल किया है। उन्होंने कहा कि अब पेंशनर्स को पेंशन मिल जाएगी और शिक्षकों का कर्मचारियों को वेतन , इससे दीपावली पर उत्साह पूर्वक मनाया जा सकेगा .
लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के महामंत्री डॉ संजय शुक्ला ने दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
इसी प्रकार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला ,उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ चौरसिया, शिवाकांत द्विवेदी,ओम प्रकाश पांडे, वीरेंद्र वीर सिंह, सर्वेश कुमार , हेमंत पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, गोविंद कुमार , कुसुम लता यादव, अखिलेश सिंह सहित संयुक्त परिषद से संबद्ध दर्जनों कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।