Breaking News

Lucknow News Today : कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, इस तिथि से लगेगा मेला 

  •  मेले की भव्यता को देखते हुए मुख्य-मुख्य लोगों को सौंपी गई जिम्मेदारी

लखनऊ, 21 अक्तूबर, campussamachar.com,   कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य गोमतीतट पर मेले के आयोजन पर एक महत्वपूर्ण बैठक चिनहट स्थित रूपरानी वस्त्रालय पर आहूत हुई। जिसमें कार्तिक मेला समिति के कई जिम्मेदार  पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मेला समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि इससे पहले भी एक बैठक की जा चुकी है जिसमें तारीखों का एलान कर दिया गया था। उन्होंने फिर बताया कि दिवाली के बाद कार्तिक पूर्णिमा पर यह शानदार मेला आयोजित होता है।

सुरेश यादव ने बताया कि 15 नवंबर  से 18 नवंबर तक भव्य मेले का आयोजन किया जाना है। जिसमें पहले दिन गोमती तट पर माँ गोमती की पूजा से मेले का प्रारंभ किया जाता है।  सुरेश ने बताया कि गोमती पूजा हमेशा की तरह मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्री दिव्या गिरि जी के करकमलों द्वारा की जाती है जिसके बाद ही इस भव्य मेले का उद्घाटन हो जाता है।  उन्होंने बताया कि पहले दिन महंत दिव्या गिरि जी के अलावा संरक्षक पूर्व विधायक राजेंन्द्र यादव, सांसद आरके चौधरी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल समेत मेला समिति के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

जिसके बाद मेले के अन्य कार्यक्रम सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में ग्रामीण अंचलों से काफी मात्रा में लोग आते हैं इसलिए पुलिस प्रशासन की भी महती भूमिका रहती है। आज समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सदस्यों से राय मशविरा किया गया।

आवश्यक बिंदुओं पर विचार करने और मेले में किसी प्रकार कि असुविधा न होने पाए इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। कई मुख्य मुख्य पदाधिकारियों को इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्य व बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech