Breaking News

Lucknow Art News : शैल-उत्सव-शिविर में कलाकृतियाँ पूर्ण, अवलोकन व सम्मान समारोह 21 अक्टूबर को

  • अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर के सातवें दिन मूर्तियां अपने अंतिम रूप में।
  •  शिविर के समापन, मूर्तिशिल्प अवलोकन और सम्मान समारोह पर उपस्थित होंगे नगर के महत्त्वपूर्ण हस्तियां।

लखनऊ, 20 अक्टूबर , campussamachar.com, प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित वास्तुकला एवं योजना संकाय, ( Faculty of Architecture and Planning)  डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के टैगोर मार्ग परिसर में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से हो रहे आठ दिवसीय समकालीन मूर्तिकला शिविर के सातवें दिन सभी समकालीन मूर्तिकारों ने अपने अपने मूर्तिशिल्प को अंतिम रूप देकर शिविर को पूर्ण किया। प्रकृति विषय पर सभी कलाकार अपने भावनाओं को बखूबी पत्थर को तराश कर सुंदर सुंदर समकालीन मूर्तिशिल्प सृजित किया है।

डॉक्युमेंटेशन टीम से रत्नप्रिया ने बताया कि आठ दिवसीय शिविर के सातवें दिन प्रत्येक कलाकार की कलाकृतियां अपने अंतिम पढ़ाव पर रही। प्रत्येक कलाकार एक अलग सी उर्जा के साथ काम कर रहा था। सोमवार को होने वाली प्रदर्शनी कलाकारों के साथ-साथ हम सभी नगर वासियों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है । क्योकि वास्तुकला संकाय में शैल्य कला में होनी वाली ये पहली शिविर और प्रदर्शनी है। जिसकी महत्ता कलाकारों में दिख रहे उत्साह से मापी जा सकती है, जिसके कारण हर कलाकार अपनी मूर्तिशिल्प को एक अलग रूप देने में लगा रहा।

यह भी पढ़ें : Bahraich Latest News : विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं नशा चौपाल आयोजित , वक्ताओं ने रखे विचार और लिया ये संकल्प

कुछ कलाकारों ने अपनी मुर्तियों मे अन्य धातुओं का भी प्रयोग करके उसकी सुन्दरता को बढ़ाया, तो कुछ ने एक स्थान पर दो तरह के पत्थरो को मिश्रित कर अपनी मूर्तिशिल्प को आकर्षक बनाया। कलाकारों द्वारा किये जा रहे ये सभी प्रयोग अत्यन्त रोचक और महत्त्वपूर्ण रहे। कोऑर्डिनेटर धीरज यादव ने बताया कि वास्तुकला संकाय के जिस परिसर मे आठ दिवसीय शिविर चल रहा था उसी स्थान पर सोमवार को सभी मूर्तिशिल्पों को अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Varanasi : PM मोदी आज 20 अक्टूबर को वाराणसी में , 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University (AKTU), : शिविर के कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि शिविर के आठवें दिन यानि 21 अक्तूबर 2024 को सायं 4 बजे वास्तुकला एवं योजना संकाय परिसर में इस शिविर का समापन, मूर्तिशिल्पों का अवलोकन और पाँच प्रदेशों से आए सभी समकालीन मूर्तिकारों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। शिविर की क्यूरेटर व अधिष्ठाता,वास्तुकला एवं योजना संकाय डॉ वंदना सहगल ने बताया कि सोमवार को इस शिविर के समापन, मूर्तिशिल्पों का अवलोकन और कलाकारों को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे पी पांडे, कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ, डॉ. रोशन जैकब (आई.ए.एस) डिविजनल कमिश्नर,लखनऊ, श्री प्रथमेश कुमार (आई. ए. एस) उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि श्री पांडेय राजीवनयन (वरिष्ठ मूर्तिकार) अधिष्ठाता, ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय,डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रिय पुनर्वास विश्वविद्यालय उपस्थित रहेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech