- संघ विचारक आलोक ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है हम सब लोगो का दायित्व बनता है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए.
- उपस्थित लोगों को फलदार व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।.
रुपईडीहा (बहराइच), 20 अक्टूबर 2024, campussamachar.com, , देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर रुपईडीहा में आज विभिन्न सामाजिक व सनातन धर्मी संगठनो के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं नशा चौपाल का आयोजन कर (विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव) अभियान को प्रभावी बनाकर आम जन से जोड़ने का सामूहिक संकल्प लिया गया। समापन अवसर पर पंचवटी, हरिशंकरी प्रजाति व फलदार वृक्षों का निःशुल्क वितरण भी किया गया ।
महामना मालवीय मिशन अवध के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण संरक्षण व नशा उन्मूलन चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि धरती को मानवानुकुल बनाये रखने के लिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित किये जाने की आवश्यकता है ताकि धरती हरी भरी रह सके और जल भी संरक्षित हो सके ।
Bahraich News: चौपाल आयोजक मालवीय मिशन (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के तत्वावधान में तराई इलाको के गांव गांव में पंचवटी व हरिशंकरी प्राजित के वृक्षों का रोपण कर उन्हें स्थानीय जन सहयोग से संरक्षित करने का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है साथ ही सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण महाभियान भी चलाया जा रहा है ।आवाहन करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण अभियान में प्रभावी सहयोग करना चाहिए ताकि धरती शस्य श्यामला व मानवानुकुल बना रह सके।
Bahraich Latest News : संघ विचारक आलोक जी ने कहा कि नशा मानव जीवन के लिए घातक है हम सब लोगो का दायित्व बनता है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए ताकि हमारा परिवार समाज व देश मजबूत बन सके । कार्यक्रम का संचालन संघ चिंतक दिलीप कुमार वैदिक ने किया अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक समाजसेवी सुरेश वर्मा ने किया।
Bahraich Latest News: चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी तीरथ राम ,संगठक सर्वेश कुमार, अशोक कुमार,अभिषेक राणा प्रगतिशील कृषक कृष्ण चंद्र पाठक, सौरभ शुक्ला, अरुण पाठक, नगर पालिका चेयरमैन डॉ उमा शंकर वैश्य, ब्लॉक प्रमुख जे० पी० सिंह ,प्राचार्य अनुज सिंह ,समाज सेवी बाबू लाल शर्मा, प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव, समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश मिश्र, गायत्री परिजन रामु प्रसाद, समाजसेवी विनोद गुप्ता, प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक श्रीवास्तव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।समापन अवसर पर विद्यालय परिसर में (विष मुक्त खेती नशा मुक्त गांव) अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया तथा उपस्थित लोगों को फलदार व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।