बिलासपुर , 18 अक्तूबर ,campussamachar.com, अंकुश सपोर्ट & वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तिफरा क्षेत्र के नौ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया . अध्यक्ष अखिलानंद पांडेय जी उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह प्रभारी मुकेश पारिक जी कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी जी संयोजक कौशल्या साहू जी के साथ हरीश साहू जी उपस्थित रहे।
1. घुरू अमेरी रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज की मांग (शासन के निर्देश के अनुसार)।
2. तिफरा रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज की मांग (शासन के निर्देश के अनुसार)।
3. घुरू अमेरी से तिफरा रोड चौड़ीकारण(प्रस्तावित 80 फिट) की मांग।
4. घुरू तिफरा और यदुनंदन नगर से सिटी बस संचालन की मांग।5. यदुनंदन नगर से तिफरा इंड्रस्ट्री एरिया में जर्जर रोड की मरम्मत करने की मांग।
6. यदुनंदन नगर से इंड्रस्ट्री एरिया के जर्जर ब्रिज के मरम्मत की मांग।
7. यदुनंदन नगर सेक्टर डी से हाई कोर्ट बायपास रोड को जनता के लिए खोलने की अनुमति की मांग।
8.वार्ड में की लाइट और सब्जी मंडी का विस्तार और उसकी नियमित साफ सफाई की मांग।
9.क्षेत्र के गार्डन का सुनिश्चित रख रखाव तथा ओपन जिम लगाए जाने की मांग।