Breaking News

CG news : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग संपन्न : 468 सीटें आबंटित

स्नातक में प्रवेश 1982 एवं पी.एच.डी. के लिए 13 ने पंजीयन कराया

रायपुर.इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya) के अन्तर्गत संचालित विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 486 सीटों पर प्रवेश हेतु काउन्सलिंग एवं दस्तावेज परीक्षण प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है। कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में आयोजित काऊंसलिंग के दौरान संयुक्त प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर उन्हें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया। काऊंसलिंग प्रक्रिया में 468 सीटों का आबंटन किया गया, जिनमें से 428 अभ्यर्थियों ने दस्तावेज का सत्यापन करवाया तथा 301 अभ्यर्थियों ने शुल्क का भुगतान किया।

काऊंसलिंग प्रक्रिया कम्प्यूटराईज्ड कर मानवीय हस्तक्षेप से मुक्त रखा गया है और अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रेंक तथा उनके द्वारा दिये गये विकल्प के आधार पर सीट आबंटित की गई। बी.एस.सी. कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कुल 1982 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है जिनमें से 1375 अभ्यर्थियों ने काऊंसलिंग शुल्क का भुगतान कर दिया है। बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कुल 61 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से 36 अभ्यर्थियों ने काऊंसलिंग शुल्क का भुगतान कर दिया है। पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु वर्तमान में 13 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech