लखनऊ , 15 अक्तूबर campussamachar.com, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow,) में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, मिसाइलमैन के नाम से सम्मानित डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को world students day के रूप में मनाया गया।
महाविद्यालय ( khun khun ji girls degree college lucknow, ) की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया, वरिष्ठ प्रोफेसर पूनम रानी भटनागर तथा अन्य शिक्षिकाएं एवं छात्राए सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या एवं अन्य शिक्षिकाओं ने छात्राओं के समक्ष ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखकर आज के दिवस के महत्ता से उन्हें अवगत कराया।
प्राचार्या द्वारा उनके विचारों का स्मरण कराते हुए कहा गया कि सपने देखो, सपने देखोगे तभी उन्हें पूरे करने के लिए जुनून पैदा होगा I डॉ अब्दुल कलाम जी यह भी कहते थे कि सपने ऐसे होने चाहिए जो आपको सोने ही न दे I