- एक वेतन वृद्धि दे कर एक जुलाई एवं एक जनवरी को पेंशन संशोधन हेतु एक ही समान प्रारूप जारी किया जाए -पांडेय गुट
लखनऊ, 15 अक्तूबर, campussamachar.com, उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ ( पांडेय गुट) ने राज्य सरकार द्वारा विगत 12 जून को जारी आदेश के सापेक्ष आशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी आदेश दिनाँक 25 सितंबर के अनुक्रम में शिक्षा निदेशक के आदेश 27 सितंबर का अलग अलग मंडलों मे अलग अलग प्रारूप जारी कर पेंशन संशोधन की जा रही कार्यवाही की ओर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट किया है।
lucknow Teachers News : संगठन के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शासन के आदेश के अनुपालन के लिए एक ही प्रारूप निदेशालय स्तर पर जारी किया जाना चाहिए जो अब तक होता चला आया है। संगठन की माँग पर जारी आदेश को लागू करने मे इससे रिटायर शिक्षको एवं कर्मचरियो को अत्यंत दौड़ भाग व कठिनाई का सामना न करना पड़े इस दिशा में सार्थक प्रयास होने चाहिए।
UP News : श्री त्रिपाठी ने बताया कि उक्त आदेश के तहत एक जनवरी 2006–2015 के बीच सेवानिवृत पेंशनर्स को पहली जुलाई को तथा इसके बाद के तीस जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत पेंशनरो को एक जुलाई एवं एक जनवरी को प्राप्त वेतन मे एक वेतन वृद्धि जोड़ कर पेंशन संशोधित करने का आदेश जारी हो चुके हैं। त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक का व्यक्तिगत ध्यान आकर्षित करते हुए सरलतम एक समान प्रारूप पूरे प्रदेश के लिए शीघ्र निर्गत करने की माँग की है। उन्होंने इसे एक समयबद्ध सीमा निर्धारित कर इस बुजुर्ग शिक्षको एवं कर्म चरियो की पेंशन संशोधित करने की माँग की है।