- रावण दहन के पश्चात ग्राम में सोनपत्ती के साथ घर-घर जाकर सप्रेम भेंट कर एक दूसरे गले मिले . प्रसाद वितरण किया और पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा।
- दशहरा के दिन सार्वजनिक दुर्गा विसर्जन भजन कीर्तन के साथ ग्राम के नईया तालाब में विसर्जन किया गया।
बिलासपुर , 13 अक्तूबर , campussamachar.com,सेमरताल में प्रतिर्षानुसार इस वर्ष भी दशहरा के दिन सार्वजनिक दुर्गा विसर्जन भजन कीर्तन के साथ ग्राम के नईया तालाब में विसर्जन किया गया। गायत्री मंदिर सेमरताल में शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने रावण के पुतला को दहन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान श्री राम रावण का संहार कर बुराई से अच्छाई की जीत कर अयोध्या नगरी आए थे। रावण महान ज्ञानी शक्तिशाली, तीनों लोकों के विजेता थे। परन्तु उनके अहंकार, अत्याचार, स्त्रीयों के प्रति दुष्टता के कारण सर्वनाश हो गया। वर्तमान काल में भी लूटमार, डकैती, महिलाओं पर अत्याचार,खूनखराबा,आदि हो रहा है जो विनाशकारी है।
bilaspur news : हमे रावण रूपी अत्याचार को मिटाकर सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा . आपसी मतभेद,लड़ाई झगड़ा को भुलाकर भाई चारा के साथ रहना चाहिए . स्वच्छ और सुंदर भारत का निर्माण कर फिर से रामराज्य बनाना है। इसी उद्देश्य के लिए आज हम रावण की पुतला को दहन कर रहे हैं। रावण दहन के पश्चात हमारे ग्राम में सोनपत्ती के साथ घर-घर जाकर सप्रेम भेंट कर एक दूसरे गले मिलते हैं प्रसाद वितरण किया जाता है . पूरे गांव में इस दिन खुशी का माहौल रहां।