- गोरखपुर में 11 अक्टूबर को हुई हाकी खेल स्पर्धा
लखनऊ , 13 अक्तूबर , campussamachar.com, प्रदेश स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया . इस खेल स्पर्धा में प्रदेश के कई मंडलों की टीम ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता मे अंडर 19 और अंडर 14 कि बालिकाओं ने भाग लिया,लखनऊ मंडल की संयोजक करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इन्टर कॉलेज ( Karamat Husain Muslim Girls Inter College, ) की बालिकाओं ने अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की अंडर 19 कुमारी मुस्कान और फिरोजा खातून ने अहम रोल अदा किया .
इसी प्रकार अंडर 14 असिका ,रोशनी,खुशी, कावी॔, रितिका,आराध्या, स्वाती शर्मा ने कालेज को मेडल दिलाने मे अच्छा प्रदर्शन किया.