Breaking News

Lucknow News Today : DIOS ने नेशनल इण्टर कालेज के सभागार एवं लान को ठेके पर दिये जाने पर लगाईं रोक , इनको जारी नोटिस और शिक्षक संघ का धरना स्थगित

  • जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow ) ने जिला संगठन के ज्ञापन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे।

लखनऊ 08. अक्टूबर, 2024 campussamachar.com,  नेशनल इण्टर कालेज, (National Inter College, lucknow ) के सभागार एवं लान को ठेके पर दिये
जाने सम्बन्धी जिला संगठन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस देकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर दि0 05 अक्टूबर को स्थलीय जांच कराई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने पर नेशनल इण्टर कालेज शाखा इकाई एवं पदाधिकारियों की प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न सयुक्त बैठक में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को सायं 03ः00 बजे प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित किए जाने का निर्णय किया गया।

प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि प्रबन्धक की सहमति से विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभागार तथा प्रार्थना एवं साइकिल स्टैण्ड, स्थल को ठेके पर दिए जाने का विज्ञापन निकाला गया था और ठेकेदार द्वारा विद्यालय में तोड़़फोड़़ भी शुरू कर दी गई थी जिसका विद्यालय इकाई एव जिला संगठन द्वारा विरोध कर जिला विद्यालय निरीक्षक से ठेके पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्व उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाए (अस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 के अन्तर्गत पुलिस मे एफ0आई0आर0 दर्ज किए जाने तथा 09 माह से कालातीत प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक को अमान्य कर विद्यालय में एकल संचालन लागू किए जाने की मांग की गई थी।


जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (Dios lucknow ) ने जिला संगठन के ज्ञापन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे। इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव जांच अधिकारी को दिनांक 05 अक्टूबर, को विद्यालय में स्थलीय जांच कर 03 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रबन्धन को प्रबन्ध समिति के 09 माह से कालातीत होने के कारण एकल संचालन लागू किए जाने की भी नोटिस दी है।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही को देखते हुए दिनांक 08 अक्टूबर को सायं 03ः00 बजे प्रस्तावित प्रदर्षन का संघर्ष कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

बैठक में ये रहे उपस्थित 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष डा0 श्रीकांत मणि शुक्ल, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, नेशनल इण्टर कालेज को शिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश  सिंह, शाखामंत्री डा0 नरेन्द्र कुमार पाठक, डा0 अनिल तिवारी, सत्यपाल सिंह, आदि के साथ विद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित थे।

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech