Breaking News

bilaspur school News : जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में विकासखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेता व सेवानिवृत शिक्षक हुए सम्मानित

  • कार्यक्रम का संचालन केशव वर्मा एवं आभार कलेश्वर साहू ने किया।

 बिलासपुर , 6 अक्तूबर, campussamachar.com, संकुल कन्या बिल्हा के तत्वधान में सम्मान समारोह का आयोजन जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में किया गया। कार्यक्रम सुनीता ध्रुव विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के सानिध्य में आयोजित हुआ। सुनीता ध्रुव ने सेवानिवृत व्याख्यता जागेश्वर नामदेव के शैक्षिक जीवन के विषय में बताए व एक शिक्षक के कार्य – दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए जागेश्वर नामदेव को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने बताया कि हमें पर्यावरण के प्रति सजक होना अति आवश्यक हो गया। हमें पेड़ लगाने के साथ पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए इस बात पर जोर दी। सेवानिवृत शिक्षक जागेश्वर नामदेव ने अपने शैक्षणिक जीवन के अनुभवों को साझा किया। जागेश्वर नामदेव व्याख्याता, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम कन्या विद्यालय बिल्हा को सेवानिवृत पर संकुल द्वारा साल, श्रीफल व उपहार सम्मानित किया गया।

bilaspur News : बिलासपुर जिले में पहली बार संकुल केंद्र कन्या बिल्हा के तत्वधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर विकासखंड स्तरीय ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिल्हा विकासखंड के 297 बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। इस प्रतियोगिता का संरक्षक व नेतृत्व केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा द्वारा किया गया । विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का रूपरेखा तैयार शिक्षक कलेश्वर साहू ने किया , अन्य सहयोगी राजेश यादव, मदन कुमार एक्का रहा ।

bilaspur  News in hindi  : निर्णायक के मुख्य भूमिका के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार केदार दुबे, डॉ जगदीश कुलदीप एवं डॉ प्रदीप निर्णेजक रहें। यह निबंध प्रतियोगिता प्राथमिक, माध्यमिक, हाई-हायर सेकेंडरी तीन स्तर पर आयोजित किया गया. तीनों स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार रखा गया था। हाई-हायर स्कूल स्तर का पुरस्कार केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा द्वारा रखा गया था जिसमें खुशी माण्ड्रे को प्रथम पुरस्कार ₹ 1500, दीक्षा राज को द्वितीय पुरस्कार ₹ 1000, कृष्णा कमरो तृतीय पुरस्कार ₹ 500 एवं सभी को मोमेंटो व प्रमाण पत्र, एक पेड़ प्रदान किया गया।

cg  school News : मिडिल स्कूल स्तर का पुरस्कर माग्रेट मेरी मिंज प्रधान पाठक शास. पूर्व माध्य. शाला अंग्रेज़ी माध्यम केशला द्वारा रखा गया था जिसमें अनुष्का साहू को प्रथम पुरस्कार ₹ 1500, सरिता पटेल को द्वितीय पुरस्कार ₹ 1000, ओजस्वी मानसर को तृतीय पुरस्कार ₹ 500 एवं सभी को मोमेंटो प्रमाण पत्र, एक पेड़ प्रदान किया गया। वहीं प्राथमिक शाला स्तर का पुरस्कर रीता डोंगरे उच्च शिक्षक सूरजमल द्वारा रखा गया था जिसमें श्रेया एक्का को प्रथम पुरस्कार ₹ 1500, अरमान सिंह को द्वितीय पुरस्कार ₹ 1000, पीहू भोई को तृतीय पुरस्कार ₹ 500 एवं सभी को मोमेंटो, प्रमाण पत्र, एक पेड़ प्रदान किया गया।

school News : पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता ध्रुव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा के कर कमल से प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को कपूरचन्द मल्टीमीडिया सरगांव की ओर से ई – सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। साथ ही सभी सम्माननीय अतिथि व निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिह्न के रुप में श्रीफल एवं एक – एक वृक्ष से सम्मानित किया।

campus news : इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सुनीता ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा, अध्यक्षता रूपचंद अग्रवाल सेवानिवृत प्रोफ़ेसर, विशिष्ठ अतिथि केदार दुबे वरिष्ठ साहित्यकार, केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा, देवनारायण यादव सीएससी हरदीकला, दीप्ति अल्फ्रेड सीएससी गोढ़ी, राकेश कुमार शुक्ला सीएसी दगौरी, अजय साहू सीएससी करमा, ओमप्रकाश वर्मा सीएसी सेमरताल , माग्रेट मेरी मिंज,  जोसफ खलखो, साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, मुरारी कौशिक, सूर्यकांत कौशिक, मीना डहरिया, सरस्वती ध्रुव, योगेश्वरी ध्रुव, राजकुमारी कुर्रे, शांता मरकाम, रेखा गायकवाड़, श्यामनाथ बनर्जी, मदन एक्का, गोपाल पटेल, यामिनी शर्मा, राजेश यादव, सुरेंद्र चेकलर, राजकुमार कोर्राम, श्रीकुमार पांडेय, श्वेता केशरी, नीलम सूर्यवंशी, प्रदीप कुमार मुखर्जी, हजारी कौशिक, कुंदन सिंह, संकुल के सभी प्रधान पाठक,शिक्षकगण व पालक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन केशव वर्मा एवं आभार कलेश्वर साहू ने किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech