बिलासपुर , 6 अक्टूबर , campussamachar.com, शा.उ.मा.वि.पौंसरा में कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा थे।
विशिष्ट अतिथि प्रहलाद यादव, उपसरपंच/अध्यक्ष, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति हायर सेकेंडरी स्कूल पौसरा,विशिष्ट अतिथि डेविड बनर्जी सरपंच प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह, विशिष्ट अतिथि आशीष तिवारी एवं अतिथि हितेश सिंह, अतिथि तिलक साहू, अतिथि रविशंकर यादव,अतिथि श्री अंकित पटेल, अतिथि ललित सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, रामावतार पटेल, संस्था प्राचार्य रामगोपाल साहू, साधेलाल पटेल संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र पौंसरा, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक राजेश्वर प्रसाद वस्त्रकार, व्याख्याता रविन्द्र घोरे, प्रमोद काठले,श्रीमती तरकेश्वरी दिवगेश,श्रीमती हेमलता जायसवाल,श्रीमती डी.व्ही.एल.माधवी, श्रीमती संध्या पाण्डेय, सुश्री सलमा यास्मीन, श्रीमती जया हरणगांवकर,श्रीमती ज्योति द्विवेदी, श्रीमती अल्पना शर्मा, किरण कुमार निषाद, अजय कुमार साहू, अमन वर्मा एवं स्टाफ के कर्मचारी ,गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति म़े कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।