- सभी बच्चों को उपहार, कन्याओं को दक्षिणा, श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया गया. .
बिलासपुर , 6 अक्तूबर, campussamachar.com, . शासकीय प्राथमिक शाला परसदा के सौजन्य से कन्या भोजन एवं प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत गत दिवस 5 अक्तूबर 2024 न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को हलवा, पूड़ी, सब्जी, लड्डू,फल, मिठाइयाँ परोसा गया एवं सभी बच्चों को उपहार, कन्याओं को दक्षिणा, श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया गया. .
कार्यक्रम में संकुल समन्वयक तिफरा सुनील कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ शिक्षक रंजीत बेनर्जी, बिरकोना संकुल समन्वयक संदीप दुबे, वार्ड 9 यातायात नगर पार्षद दुर्गेश नंदन कौशिक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृपाराम रजक उपाध्यक्ष मधु कौशिक,मध्यान्ह भोजन समूह , सफाई कर्मी इंद्राणी कौशिक, प्रधान पाठक रश्मि पाण्डेय, एवं शाला परिवार से उषा कोरी, नंदनी कौशिक, ममता मानिकपुरी, गीता ओझा, फिरोज बानो, परमेश्वरी खरे, ग्रामीणजन एवं सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सहयोगात्मक रही.