लखनऊ , 5 अक्तूबर , campussamachar.com, . सोहनलाल बालिका इंटर कालेज राजेन्द्र नगर लखनऊ में आज लायन्स क्लब द्वारा विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की निःशुल्क आंखों की जांच करायी गई। छात्राओं को जरुरी परामर्श भी दिया गया .
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अर्चना पाठक ने लायंस क्लब की लखनऊ इकाई के प्रति आभार प्रकट किया।