Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow, : कालेज में मिशन शक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी , हेल्पलाइन नंबर …

  • एसीपी महिला अपराध अंशु जैन मैम ने पी. पी.टी के माध्यम से छात्राओं के समक्ष सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, 1090 वीमेन हेल्पलाइन नंबर, 1076 चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन नंबर,1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर,112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर आज के उपयोग एवं महत्व तथा कार्य शैली से अवगत करवाया।

लखनऊ,  4 अक्तूबर ,  campussamachar.com,    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत आज   04  अक्तूबर  2024 को खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज चौक लखनऊ (  khun khun ji girls degree college lucknow,  ) में एक पुलिस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ओमवीर सिंह ( आई पी एस, डी सी पी वेस्ट ),  विश्वजीत श्रीवास्तव (ए डी सी पी वेस्ट ), अंशु जैन (ए सी पी, महिला अपराध),   राजकुमार सिंह( ए सी पी चौक ),  नागेश उपाध्याय (एस एच ओ, चौक ) तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया तथा महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं तथा अन्य कर्मचारी वर्ग के समक्ष अपने विचारों को प्रस्तुत किया।( डी सी पी वेस्ट) ओमवीर सिंह जी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट’ ऑपरेशन गरुड़’ के विषय में खुलकर बातचीत की .

इन पुलिस अधिकारियों ने  महिलाओं के विरुद्ध होने वाले साइबर क्राइम को रोकने तथा बचाव के प्रति सजगता से कार्य करता है, उन्होंने छात्राओं को समझाया कि उन्हें अपने सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और न ही महिलाओं को एक टूल के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्रा को अपना कार्य और आचरण ऐसा रखना चाहिए कि वह अनुकरणीय हो और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हो। (एसीपी चौक) राजकुमार सिंह ने भी छात्राओं को पिंक बूथ के महत्व तथा उसकी कार्यशैली से अवगत कराया.

latest lucknow college news, : कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए गए नारे ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’ से छात्राओं को अवगत कराते हुए उनकी मातृशक्ति से उन्हें परिचित करवाया। (एसीपी महिला अपराध )अंशु जैन मैम ने पी. पी.टी के माध्यम से छात्राओं के समक्ष सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, 1090 वीमेन हेल्पलाइन नंबर, 1076 चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन नंबर,1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर,112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर आज के उपयोग एवं महत्व तथा कार्य शैली से अवगत करवाया। (ए डी सी पी वेस्ट ) विश्वजीत श्रीवास्तव जी ने भी छात्राओं को महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अपराधो के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा उनके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए, उन्होंने पॉक्सो एक्ट, मी टू आदि के विषय में खुलकर बात की I कॉलेज ( khun khun ji girls degree college lucknow ) की प्राचार्य प्रो. अंशु केडिया जी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech