- इस नेक कार्य करने के लिए मानिकपुरी जी को धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं स्व पूर्णिमा मानिकपुरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
बिलासपुर , 4 अक्तूबर, campussamachar.com, स्व श्रीमती पूर्णिमा मानिकपुरी शिक्षिका के स्मृति में न्योता भोज का आयोजन शा पूर्व मा शाला गतौरी में किया गया। गौतम दास मानिकपुरी उ व शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को चांवल,दाल, पुड़ी, छोले अचार पापड़ और मीठा खिलाया गया। इस पुन्य अवसर पर पूर्व प्रधान पाठक यदूनंदन कौशिक जी, शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी, प्रधान पाठक श्रीमती शिप्रा आश्ना लहरी, ईश्वर प्रसाद गहवई, सरिता दुबे, शीतला मानिकपुरी, एवं स्व-सहायता समूह गतौरी उपस्थिति रहे।
इस नेक कार्य करने के लिए मानिकपुरी जी को धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं स्व पूर्णिमा मानिकपुरी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.